एक्सप्लोरर
भाभी अच्छी लगती है! इसमें गलत क्या है? Vishal Pandey के सपोर्ट में सेलेब्स, थप्पड़ मारकर Armaan Malik फंसे
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया था. वहीं अब कई सेलेब्स विशाल के सपोर्ट में आ गए हैं.

बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में तो विशाल पांडे को कृतिका मलिक पर एक कमेंट करना भारी पड़ गया. वीकेंड के पार पर जहां अनिल कपूर ने विशाल को खूब रोस्ट किया तो वहीं कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने तो विशाल पर हाथ ही उठा दिया. इस घटना के बाद अब कई सेलेब्स विशाल के सपोर्ट में आ गए हैं.
1/12

बिग बॉस ओटीटी 3 में अब कंटेस्टेंट के बीच खूब झगड़े हो रहे हैं. फिलहाल विशाल पांडे को अरमान मलिक की दूसरी पत्नी और शो की कंटेस्टेंट कृतिक मलिक की लवकेश के सामने तारीफ करना काफी भारी पड़ गया है. विशाल ने लवकेश के सामने कहा था कि भाभी मुझे बहुत सुंदर लगती हैं. वहीं वर्कआउट के दौरान विशाल ने फिर कृतिका को लेकर कहा था कि अरमान भैया लकी हैं.
2/12

वहीं वीकेंड के वार एपिसोड में शो से एविक्ट हो चुकी पायल मलिक पहुंची थीं उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि विशाल ने कृतिका पर आपत्तिजनक कमेंट किया है. इसके बाद शो के होस्ट अनिल कपूर ने विशाल पांडे की खूब क्लास लगाई. हालांकि विशाल ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होने कृतिका भाभी के बारे में कुछ गलत नहीं कहा था बस उन्होंने ये कहा कि भाभी उन्हें सुंदर लगती हैं.
3/12

लेकिन विशाल की सफाई देने के बाद भी अरमान कृतिका को लेकर किए गए कमेंट पर काफी भड़क गए.
4/12

इस दौरान अरमान विशाल से काफी गुस्सा नजर आए और उन्होंने विशाल को काफी गालियां भी दीं.
5/12

अरमान इस दौरान यही कहते नजर आए कि आज इसने मेरी पत्नी को बोला है कल किसी और औरत को भी ऐसे ही बोलेगा और ये ऐसा ही है.
6/12

हालांकि विशाल ने यही कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत इंटेनशन से नहीं बोला था और उन्होंने सिर्फ यही कहा थी कि भाभी मुझे अच्छी लगती हैं.
7/12

वहीं विशाल के तमाम सफाई देने के बावजूद अरमान ने गुस्से से आगबबूला होकर विशाल को थप्पड़ जड़ दिया.
8/12

वहीं विशाल पर हाथ उठाने के बाद अरमान मलिक काफी ट्रोल हो रहे हैं. वहीं कई सेलेब्स भी अब विशाल के सपोर्ट में आ गए हैं.
9/12

गौहर खान ने भी विशाल का सपोर्ट किया है और इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना नाम लिए पोस्ट में लिखा है, " तो क्या शादीशुदा लोगों को सुंदर बोलना भी अब गुनाह हो गया? कुछ भी."
10/12

image 7
11/12

कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा ने भी विशाल का सपोर्ट किया है और अरमान मलिक को ट्रोल किया है. अंजलि ने सोशल मीडिया पर कई गई अपनी पोस्ट में लिखा है, “ दोगलेपन की हद देख लो, जिस आदमी ने अपनी बीवी को धोखा दिया, समाज में गलत मैसेज दे रहे हैं कि दो शादियां करना ठीक है. इतना ही है तो विदेश जाकर बस जाओ. हमारे कल्चर में ये चीजें होना सही है?ऊपर से विशाल पांडे ने क्या गलत बोल दिया?
12/12

अंजलि ने आगे लिखा, “ भाभी अच्छी लगती हैं इसमें क्या गलत है? ना कोई चीप कमेंट किये ना कोई बदतमीजी की. तुम्हारी तरह उसने सात दिन में पटाकर प्रपोज थोड़े ही कर दिया है. हिंसा वायलेंस हम कभी भी सपोर्ट नहीं करेंगे. तुम करो तो फीलिंग्स हैं. किसी और ने अपनी फीलिंग्स जाहिर की तो थप्पड़ मार दिया. अंजलि ने आगे लिखा है तुम पहले भी गलत थे अरमान अभी भी गलत हो.
Published at : 08 Jul 2024 01:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion