एक्सप्लोरर
कौन हैं Sana Makbul? बीमारी की वजह से काम से धोना पड़ा था हाथ, अब बिग बॉस ओटीटी 3 में मचाएंगी धमाका
Who is Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 21 जून से शुरू होने जा रहा है. शो को इस बार जियो सिनेमा प्रीमियम पर देख पाएंगे. शो के कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर खुलासे होने लगे हैं.
![Who is Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 21 जून से शुरू होने जा रहा है. शो को इस बार जियो सिनेमा प्रीमियम पर देख पाएंगे. शो के कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर खुलासे होने लगे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/a2bc6706608763020f4cbf852aa2e65b1718893131702587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस का नाम कंफर्म सदस्यों की लिस्ट में है. सना मकबूल के फैंस उन्हें घर में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
1/6
![सना की बात करें तो वो टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इसके अलावा वो तेलुगू और तमिल फिल्में भी करती हैं. एक्ट्रेस ने 2009 में MTV Scooty Teen Diva में हिस्सा लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/b46c580b44a7b4d6ceef15e74de423e8dd493.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना की बात करें तो वो टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इसके अलावा वो तेलुगू और तमिल फिल्में भी करती हैं. एक्ट्रेस ने 2009 में MTV Scooty Teen Diva में हिस्सा लिया था.
2/6
![2010 में उन्होंने शो ईशान: सपनों को आवाज दे में काम किया. वो कितनी मोहब्बत 2, इस प्यार को क्या नाम दूं?, अर्जुन, आदत से मजबूर, विश जैसे शोज कर चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/79176b13e17a30d1fa5b1a258a8c6fd871da8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
2010 में उन्होंने शो ईशान: सपनों को आवाज दे में काम किया. वो कितनी मोहब्बत 2, इस प्यार को क्या नाम दूं?, अर्जुन, आदत से मजबूर, विश जैसे शोज कर चुकी हैं.
3/6
![एक्ट्रेस को 2021 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था. इस शो में उन्होंने 7th जगह पाई थी. वो सेमीफाइनलिस्ट थीं. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/60eea09fa828f8966ffa6bb23f51570a03c75.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस को 2021 में फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था. इस शो में उन्होंने 7th जगह पाई थी. वो सेमीफाइनलिस्ट थीं. शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.
4/6
![एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो 2014 में उन्होंने Dikkulu Choodaku Ramayya से डेब्यू किया था. फिर वो Rangoon, Mama O Chandamama जैसी तमिल और तेलुगू फिल्म में दिखीं. अब वो कधल कंडीशंस अप्लाई में नजर आएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/2b1a3a704d85d92f7a3354ce2c3208169040a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो 2014 में उन्होंने Dikkulu Choodaku Ramayya से डेब्यू किया था. फिर वो Rangoon, Mama O Chandamama जैसी तमिल और तेलुगू फिल्म में दिखीं. अब वो कधल कंडीशंस अप्लाई में नजर आएंगी.
5/6
![बता दें कि 2023 में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें हेपेटाइटिस हो गया है. इस वजह से उन्हें काम से हाथ धोना पड़ा. वो काफी परेशान हो गई थीं. इसी वजह से उन्होंने ब्रेक भी लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/024d0953b7bd63d645d60aa7ad25608c3c323.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि 2023 में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें हेपेटाइटिस हो गया है. इस वजह से उन्हें काम से हाथ धोना पड़ा. वो काफी परेशान हो गई थीं. इसी वजह से उन्होंने ब्रेक भी लिया था.
6/6
![अब एक्ट्रेस लंबे समय के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो सिजलिंग फोटोशूट शएयर करती रहती हैं. अब देखना होगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एक्ट्रेस क्या कमाल दिखा पाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/20/26f2c5d7396960614253d19b4a9d07120f535.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब एक्ट्रेस लंबे समय के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो सिजलिंग फोटोशूट शएयर करती रहती हैं. अब देखना होगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एक्ट्रेस क्या कमाल दिखा पाती हैं.
Published at : 20 Jun 2024 08:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion