एक्सप्लोरर
मैनेजर ने किया कमरे में बंद, घर से भागीं, किया वेटर का काम, Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट ने ऐसे काटे स्ट्रगल के दिन
Manisha Rani life story: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दिखाई दे रहीं मनीषा रानी के स्ट्रगल की कहानी भी काफी इमोशनल है. यहां जानिए एक्ट्रेस को अपनी एक अलग पहचान कायम करने के लिए किस-किस दौर से गुजरना पड़ा.

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की कंटेस्टेंट मनीषा रानी
1/11

मनीषा रानी का नाम बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 से सभी की जुबान पर चढ़ गया है. मनीषा इस शो की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक बन चुकीं हैं.
2/11

लेकिन, मनीषा के स्टार बनने की कहानी में कई स्ट्रगल के दौर हैं. यहां तक पहुंचने के लिए मनीषा को कई रुकावटों को पार करके आना पड़ा.
3/11

मनीषा की लाइफ में पहला हार्ट ब्रेक तब आया, जब मनीषा पांचवीं क्लास में थीं. मनीषा के माता-पिता के तलाक का उन पर गहरा असर हुआ.
4/11

पेरेंट्स के तलाक के बाद मनीषा की कस्टडी उनके पिता मनोज कुमार को मिली. मनीषा के पापा ने हमेशा अपनी बेटी पर काफी ध्यान दिया और ख्याल रखा.
5/11

मनीषा को शुरुआत से ही डांस करने का काफी शौक रहा है. मनीषा जब बारहवीं क्लास में थीं, तो वह डांसिंग रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस में भाग लेना चाहतीं थीं. लेकिन, मनीषा के पापा ने उन्हें भेजने से मना कर दिया.
6/11

कुछ समय बाद मनीषा ने अपने पिता से प्रोफेशनल डांसर बनने के लिए कोलकाता भेजने के लिए कहा. लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने उन्हें परमीशन नहीं दी. मनीषा ने अपने पिता की न सुनते हुए घर से भागने का फैसला कर लिया.
7/11

जब मनीषा घर से दूर अकेले कोलकाता पहुंचीं, तो उनके पास बिल्कुल रुपये नहीं थे. अपना गुजारा करने के लिए मनीषा पार्टियों में वेटर का काम किया.
8/11

कुछ समय बाद मनीषा को बैक ग्राउंड डांसर का काम मिल गया. लेकिन, मनीषा इस काम से खुश नहीं थीं. जब मनीषा ने वहां से भागने की कोशिश की, तो उनके बॉस ने उन्हें कमरे में लॉक कर दिया.
9/11

मनीषा किसी तरह बचकर वापस बिहार आ गईं. मनीषा ने टिक टॉक पर वीडियो बनाकर शेयर करना शुरु किया. उनके काम से उन्हें कई लाइव इवेंट्स और फंक्शन में परफॉर्म करने का मौका मिला.
10/11

मनीषा रानी को गुड़िया हमारी सभी पे भारी सीरियल में काम करने का मौका मिला, जिसे एक्ट्रेस ने अपने लिए सही साबित करके भी दिखाया.
11/11

वहीं, बिग बॉस के शो से अब मनीषा रानी को एक अलग पहचान मिल गई है. इसके साथ ही मनीषा के फॉलोअर्स की गिनती भी काफी बढ़ गई है.
Published at : 23 Jul 2023 04:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion