'गाइड' से लेकर 'सीआईडी' तक, ओटीटी पर फटाफट निपटा लें Dev Anand की ये 7 सुपरहिट फिल्में
26 सितंबर 1923 को ब्रिटिश इंडिया में पंजाब के शकरगढ़ (अब पाकिस्तान में) में देव आनंद का जन्म हुआ था. देव आनंद ने 'हम एक हैं' (1946) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. देव आनंद ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 110 फिल्मों में काम किया. यहां आपको उनकी 7 बेस्ट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको जरूर देखनी चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'जॉनी मेरा नाम': 1970 में आई इस फिल्म का निर्देशन विजय आनंद ने किया था. इसमें देव आनंद और हेमा मालिनी लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म जी5 और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'जेवेल थीफ': 1967 में आई इस फिल्म का निर्देशन विजय आनंद ने किया था. इस फिल्म में देव आनंद, वैज्यंतीमाला, अशोक कुमार और तनुजा जैसे कलाकार नजर आए. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'हरे रामा हरे कृष्णा': 1971 में आई इस फिल्म का निर्देशन देव आनंद ने खुद किया था और फिल्म में एक्ट भी किया था. इसमें जीनत अमान और मुमताज भी अहम रोल में नजर आई थीं. ये फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'गाइड': 1965 में आई इस फिल्म का निर्देशन भी विजय आनंद ने ही किया था. इसमें देव आनंद, वहीदा रहमान जैसे कलाकार नजर आए. देव आनंद की ये सबसे कामयाब फिल्मों में एक है. इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
'सीआईडी': 1956 में आई इस फिल्म का निर्देशन राज खोसला ने किया था. इसमें देव आनंद और वहीदा रहमान लीड रोल में दिखाई दिए. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबेल है.
'काला बाजार': 1960 में आई इस फिल्म को विजय आनंद ने डायरेक्ट किया है. जिसमें देव आनंद, विजय आनंद, वहीदा रहमान और नंदा जैसे कलाकार नजर आए. ये फिल्म यूट्यूब पर अवेलेबल है.
'तेरे मेरे सपने': 1971 में आई इस फिल्म का निर्देशन भी विजय आनंद ने किया था. इसमें देव आनंद, मुमताज और हेमा मालिनी अहम रोल में नजर आए. ये फिल्म भी यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -