जबरदस्त रोमांटिक एक्टर थे ऋषि कपूर, ये सुपरहिट फिल्में हैं सबूत, ओटीटी पर फटाफट देख लें
4 सितंबर 1952 को मुंबई में ऋषि कपूर का जन्म राज कपूर और कृष्णा कपूर के घर हुआ. फैमिली बैकग्राउंड फिल्मी होने के कारण ऋषि कपूर ने भी एक्टिंग प्रोफेशन चुना. ऋषि कपूर ने 'मेरा नाम जोकर' (1970) से करियर की शुरुआत की लेकिन बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म बॉबी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋषि कपूर ने नीतू सिंह से साल 1980 में शादी की जिनसे उन्हें एक बेटी रिद्धिमा और एक बेटा रणबीर कपूर हुए. 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था लेकिन उन्होंने फैंस को कई यादगार फिल्में दी हैं. यहां आपके लिए कुछ फिल्मों का कलेक्शन लाए हैं जिनमें उनका रोमांटिक अवतार दिखा है.
राज कपूर ने अपने दूसरे नंबर के बेटे ऋषि कपूर को बतौर लीड एक्टर लॉन्च करने के लिए फिल्म बॉबी बनाई. इस फिल्म से ना सिर्फ ऋषि कपूर बल्कि डिंपल कपाड़िया ने भी डेब्यू किया. फिल्म की कहानी और गाने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा गए. ये फिल्म आप प्लैक्स और यूट्यूपर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1977 में आई फिल्म फिल्म दूसरा आदमी में ऋषि कपूर और नीतू कपूर के अलावा शशि कपूर, राखी गुलजार और देवेन वर्मा जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 1975 में आई ऋषि कपूर, नीतू सिंह, पेंटल और असरानी की बेमिसाल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म रफू चक्कर भी हिट थी. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1992 में आई डेविड धवन की रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन वाली सुपरहिट फिल्म बोल राधा बोल ने कमाल कर दिया था. उसी साल रिलीज हुई ऋषि कपूर की ये दूसरी सफल फिल्म थी जिसमें जूही चावला इनके साथ नजर आईं. ये फिल्म जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1993 में आई राजकुमार संतोषी की सुपरहिट फिल्म दामिनी एक्शन-ड्रामा पर आधारित थी. फिल्म के एक पार्ट में मिनाक्षी शेषाद्री और ऋषि कपूर की लव स्टोरी तो दिखाई गई लेकिन फिल्म की कहानी क्राइम पर आधारित थी. इसमें सनी देओल का भी पावरफुल परफॉर्मेंस देखने को मिला. ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है.
साल 1992 में आई फिल्म दीवाना से शाहरुख खान ने डेब्यू किया था जिन्हें इंटरवल के बाद दिखाया जाता है. फिल्म के पहले पार्ट में ऋषि कपूर और दिव्या भारती की की खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई गई लेकिन फिर फिल्म में ट्विस्ट आता है और शाहरुख की एंट्री होती है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
साल 1989 में आई यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म चांदनी कोई कैसे भूल सकता है. श्रीदेवी, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना स्टारर फिल्म चांदनी एक ऐसी यादगार फिल्म है जिसको बनाने वाले और इसमें काम करने वाले मेन सितारे दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी इस फिल्म में परफॉर्मेंस हमेशा याद रखी जाएगी. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 1985 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में ट्रायंगल लव स्टोरी दिखाई गई. इसमें ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया और कमल हासन जैसे कलाकार नजर आए. ये एक सुपरहिट फिल्म थी जिसका आनंद आप प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -