Anurag Kashyap की ये 4 फिल्में डालती हैं दिमाग पर गहरा असर, इनमें से एक तो परेशान भी कर सकती है आपको!
10 सितंबर 1972 को यूपी के गोरखपुर में जन्में अनुराग कश्यप 90's में मुंबई आए. उन्होंने अपनी पहचान बतौर एक्टर बनाई लेकिन बाद में निर्देशक-निर्माता बनकर आगे बढ़े. अनुराग कश्यप ने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया लेकिन यहां आपको उनकी 4 ऐसी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो काफी हटकर थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2018 में आई फिल्म लस्ट स्टोरी का निर्देशन अकेले अनुराग कश्यप ने नहीं किया था. उनके साथ जोया अख्तर, करन जौहर और दिबाकर बनर्जी ने भी डायरेक्ट किया था. इन चारों ने इस फिल्म में एक-एक स्टोरी डायरेक्ट की थी.
इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2014 में आई फिल्म अग्ली का निर्देशन भी अनुराग कश्यप ने किया था. फिल्म में एक स्ट्रगलर एक्टर की कहानी के साथ-साथ समाज में फैली बुराई को भी इतने सजीव तरीके से दिखाया गया था कि फिल्म देखने के बाद ये दिमाग पर गहरा असर डालती है.
रोनित रॉय, राहुल भट्ट, आलिया भट्ट, सुरवीन चावला जैसे सितारों से सजी ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
साल 2009 में आई फिल्म देव डी का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था. इस फिल्म को 'देवदास' (2002) से प्रेरित होकर बनाया गया लेकिन इसमें काफी लव मेकिंग सीन्स थे.
'देव डी' में देव (अभय देओल) नाम का एक लड़का होता है जो अपनी बचपन की प्रेमिका पारो (माही गिल) से रिश्ता टूटने पर नशा और लड़की के चक्कर में फंस जाता है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2016 में आई फिल्म रमन राघव 2.O का निर्देशन भी अनुराग कश्यप ने किया था. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, विक्की कौशल, सोफिया धुलिपाला और मुकेश छाबड़ा जैसे कलाकार नजर आए.
'रमन राघव 2.O'को आप जी5 पर सब्स्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं. इसमें एक पागल साइको हत्यारा रमन होता है जिसके पीछे पुलिस ऑफिसर राघवन पड़ता हैं. फिल्म की कहानी आपको हिला सकती है इसकी कहानी बहुत अलग है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -