एक्सप्लोरर
Mahesh Bhatt की वो 5 फिल्में जो दिलो-दिमाग पर छोड़ती हैं गहरा असर, ओटीटी पर फटाफट निपटा लें
Mahesh Bhatt Best Movies on OTT:हिंदी सिनेमा में अलग तरह की फिल्में बनाने की महारत महेश भट्ट को हासिल है. उन्होंने रोमांटि, क्राइम, हॉरर और फैमिली समेत कई जोनर की फिल्में बनाईं और वो सुपरहिट भी रही.
![Mahesh Bhatt Best Movies on OTT:हिंदी सिनेमा में अलग तरह की फिल्में बनाने की महारत महेश भट्ट को हासिल है. उन्होंने रोमांटि, क्राइम, हॉरर और फैमिली समेत कई जोनर की फिल्में बनाईं और वो सुपरहिट भी रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/935afc8d0ef8974d6e7842f63d7d93401726730323943950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महेश भट्ट की कुछ फिल्में सामाजिक मुद्दों पर भी बनी हैं जिन्हें हर किसी को एक बार जरूर देखना चाहिए. महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्में हमेशा पसंद की गईं.
1/7
![20 सितंबर 1948 को मुंबई में महेश भट्ट का जन्म गुजराती हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ. इनके पिता गुजराती ब्राह्मण नानाभाई और गुजराती मुस्लिम शिरिन मोहम्मद अली थीं. इनके एक छोटे भाई मुकेश भट्ट भी है जो बतौर प्रोड्यूसर काम करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/9a230f64f7206f2533e47c1d1e91a8364e031.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
20 सितंबर 1948 को मुंबई में महेश भट्ट का जन्म गुजराती हिंदू ब्राह्मण परिवार में हुआ. इनके पिता गुजराती ब्राह्मण नानाभाई और गुजराती मुस्लिम शिरिन मोहम्मद अली थीं. इनके एक छोटे भाई मुकेश भट्ट भी है जो बतौर प्रोड्यूसर काम करते हैं.
2/7
![महेश भट्ट ने अब तक 70 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं और ज्यादातर सफल रहीं. महेश भट्ट समय से आगे की फिल्मों को बनाते थे और उसमें खुलापन हमेशा रहता है. उनकी कुछ 5 ऐसी फिल्में बता रहे हैं जिन्हें लाइफ में एक बार जरूर देखें और देख ली है तो फिर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/80152ce35ab039c9808949a7421c9d0c40bd7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महेश भट्ट ने अब तक 70 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं और ज्यादातर सफल रहीं. महेश भट्ट समय से आगे की फिल्मों को बनाते थे और उसमें खुलापन हमेशा रहता है. उनकी कुछ 5 ऐसी फिल्में बता रहे हैं जिन्हें लाइफ में एक बार जरूर देखें और देख ली है तो फिर देख सकते हैं.
3/7
![महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म अर्थ 1982 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दो नेशनल और तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे. ये एक कमाल की फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि कोई महिला जब तक किसी पर आश्रित है तब तक मजबूर है अगर उसने ठान ली तो वो कुछ भी कर सकती है. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म अर्थ 1982 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दो नेशनल और तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे. ये एक कमाल की फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि कोई महिला जब तक किसी पर आश्रित है तब तक मजबूर है अगर उसने ठान ली तो वो कुछ भी कर सकती है. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
4/7
![साल 1998 में आई महेश भट्ट की फिल्म जख्म का गाना 'गली में आज चांद निकला' सदाबहार बन गया था. अजय देवगन, पूजा भट्ट, कुणाल खेमू स्टारर इस फिल्म को लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 1998 में आई महेश भट्ट की फिल्म जख्म का गाना 'गली में आज चांद निकला' सदाबहार बन गया था. अजय देवगन, पूजा भट्ट, कुणाल खेमू स्टारर इस फिल्म को लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
5/7
![साल 1986 में आई फिल्म नाम बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी. इसमें दो भाईयों की कहानी दिखाते हैं जो एक-दूसरे पर जान झिड़कते हैं लेकिन दोनों की सोच में फर्क होता है. 'तू कल चला जाएगा' और 'चिट्ठी आई है' ये दो गाने हर किसी की जुबान पर चढ़ गए थे. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 1986 में आई फिल्म नाम बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई थी. इसमें दो भाईयों की कहानी दिखाते हैं जो एक-दूसरे पर जान झिड़कते हैं लेकिन दोनों की सोच में फर्क होता है. 'तू कल चला जाएगा' और 'चिट्ठी आई है' ये दो गाने हर किसी की जुबान पर चढ़ गए थे. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
6/7
![1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी ने जो सफलता हासिल की महेश भट्ट की किसी फिल्म ने की हो. इस फिल्म के गाने सदाबहार बने और ये फिल्म ऑल टाइम रोमांटिक मूवी बन गई थी. इस फिल्म को ओटीटी पर फ्री में देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी ने जो सफलता हासिल की महेश भट्ट की किसी फिल्म ने की हो. इस फिल्म के गाने सदाबहार बने और ये फिल्म ऑल टाइम रोमांटिक मूवी बन गई थी. इस फिल्म को ओटीटी पर फ्री में देख सकते हैं.
7/7
![1984 में आई फिल्म सारांश एक बेहतरीन फिल्म है जिसे हर किसी को देखनी चाहिए. इसमें 26 साल के अनुपम खेर ने 65 साल के वृद्ध व्यक्ति का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को एक नेशनल और तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
1984 में आई फिल्म सारांश एक बेहतरीन फिल्म है जिसे हर किसी को देखनी चाहिए. इसमें 26 साल के अनुपम खेर ने 65 साल के वृद्ध व्यक्ति का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को एक नेशनल और तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड्स मिले थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Published at : 19 Sep 2024 02:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)