एक्सप्लोरर
Ramya Krishnan ने साउथ के साथ-साथ की हैं ये जबरदस्त हिंदी फिल्में, OTT पर आज ही निपटा डालें
Ramya Krishnan Hindi Movies on OTT: साउथ सिनेमा की पॉपलुर एक्ट्रेस राम्या कृष्णन इस साल अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनकी कुछ हिंदी फिल्मों के बारे में भी जान लेना चाहिए.
![Ramya Krishnan Hindi Movies on OTT: साउथ सिनेमा की पॉपलुर एक्ट्रेस राम्या कृष्णन इस साल अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनकी कुछ हिंदी फिल्मों के बारे में भी जान लेना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/e7134f875ad8c4b12790021200af1ab91726300675696950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राम्या कृष्णन न सिर्फ साउथ का जाना-माना चेहरा हैं, बल्कि उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी उतना ही काम किया है जितना तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में किया है.
1/7
![15 सितंबर 1970 को चेन्नई में तेलुगू परिवार में राम्या कृष्णन का जन्म हुआ और इनकी परवरिश चेन्नई में ही हुई. इन्होंने फिल्म डायरेक्टर कृष्णा वामसी के साथ साल 2003 में शादी की थी जिनसे इन्हें एक बेटा भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/feeee6d3e7d91df2c84203e4f2ce539f76059.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
15 सितंबर 1970 को चेन्नई में तेलुगू परिवार में राम्या कृष्णन का जन्म हुआ और इनकी परवरिश चेन्नई में ही हुई. इन्होंने फिल्म डायरेक्टर कृष्णा वामसी के साथ साल 2003 में शादी की थी जिनसे इन्हें एक बेटा भी है.
2/7
![राम्या कृष्णन ने साल 1986 में मलयालम फिल्म नीरम पुलारुम्बोल से करियर की शुरुआत की थी. अभी तक इन्होंने मलयालम, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा की लगभग 150 फिल्मों में काम कर लिया है. यहां आपको इनकी 5 बेस्ट हिंदी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
राम्या कृष्णन ने साल 1986 में मलयालम फिल्म नीरम पुलारुम्बोल से करियर की शुरुआत की थी. अभी तक इन्होंने मलयालम, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा की लगभग 150 फिल्मों में काम कर लिया है. यहां आपको इनकी 5 बेस्ट हिंदी फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
3/7
![राम्या कृष्णन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली है जिसके दो पार्ट्स 2015 और 2017 में आए. ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी. जिसे हर भाषा के लोगों ने पसंद किया और ये भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
राम्या कृष्णन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली है जिसके दो पार्ट्स 2015 और 2017 में आए. ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज हुई थी. जिसे हर भाषा के लोगों ने पसंद किया और ये भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
4/7
![महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म क्रिमिनल में नागार्जुन अक्किनेनी, राम्या कृष्णन और मनीषा कोईराला मुख्य रोल में नजर आए थे. ये फिल्म हिट थी और गाने सुपरहिट थे, खासतौर पर 'तुम मिले दिल खिले'. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/8fb20eec0f33959e0841684e652f7c36dd70a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म क्रिमिनल में नागार्जुन अक्किनेनी, राम्या कृष्णन और मनीषा कोईराला मुख्य रोल में नजर आए थे. ये फिल्म हिट थी और गाने सुपरहिट थे, खासतौर पर 'तुम मिले दिल खिले'. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
5/7
![साल 1997 में डेविड धवन की फिल्म बनारसी बाबू में गोविंदा के साथ राम्या कृष्णन लीड रोल में नजर आईं. ये फिल्म हिट थी और इसे काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 1997 में डेविड धवन की फिल्म बनारसी बाबू में गोविंदा के साथ राम्या कृष्णन लीड रोल में नजर आईं. ये फिल्म हिट थी और इसे काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म को प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
6/7
![साल 1998 में आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में राम्या कृष्णन अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आई थीं. ये फिल्म एवरेज थी और इस फिल्म में राम्या और बिग बी के अलावा गोविंदा और रवीना टंडन जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/26464f6053c1ccaddce4b424684f6ed56b4a5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 1998 में आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में राम्या कृष्णन अमिताभ बच्चन के अपोजिट नजर आई थीं. ये फिल्म एवरेज थी और इस फिल्म में राम्या और बिग बी के अलावा गोविंदा और रवीना टंडन जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
7/7
![साल 1996 में आई महेश भट्ट की फिल्म चाहत में शाहरुख खान, पूजा भट्ट और राम्या कृष्णन लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म एवरेज थी और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/0300b91d1ca3219269eacf263536359b35c40.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 1996 में आई महेश भट्ट की फिल्म चाहत में शाहरुख खान, पूजा भट्ट और राम्या कृष्णन लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म एवरेज थी और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Published at : 14 Sep 2024 04:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)