Shabana Azmi Best Movies: ओटीटी पर आज ही देख डालें शबाना आजमी की जबरदस्त फिल्में, एक्टिंग के हो जाएंगे कायल
शबाना आजमी ने साल 1984 में लेखक, गीतकार, संवाद लेखक और प्रोड्यूसर जावेद अख्तर से शादी की थी. शबाना जावेद अख्तर के बच्चों को अपने बच्चे मानती हैं, क्योंकि उनकी अपनी कोई संतान नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशबाना आजमी ने साल 1974 को फिल्म अंकुर से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अब तक 150 के आस-पास फिल्में की हैं और अभी भी किसी-किसी फिल्म में नजर आ जाती हैं. चलिए आपको शबाना आजमी की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते हैं.
साल 1980 को आई बासु चटर्जी की फिल्म अपने पराए में कई एक्टर्स नजर आए थे. जिसमें शबाना आजमी और अमोल पालेकर ने लीड रोल प्ले किया था. ये फिल्म जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1980 में आई फिल्म स्पर्श एक खूबसूरत लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी और ओम पुरी लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1982 में आई महेश भट्ट की फिल्म अर्थ में शबाना आजमी, कुलभूषण खरबंदा, स्मिता पाटिल और राज किरण मुख्य भमिकाओं में थे. फिल्म की कहानी शबाना आजमी के इर्द-गिर्द ही घूमती है और इस फिल्म के लिए शबाना आजमी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म यूट्यूब पर अवेलेबल है.
साल 1984 में आई मृणल सेन के निर्देशन में बनी फिल्म कांधार में शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए शबाना आजमी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देखा जा सकता है.
साल 1974 में आई श्याम बनेगल के निर्देशन में बनी फिल्म अंकुर से ही शबाना आजमी ने डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. 'अंकुर' एक खूबसूरत सबजेक्ट पर फिल्म बनी है जिसे यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1999 में आई विनय शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म गॉडमदर में शबाना आजमी लीड एक्ट्रेस थीं. इस फिल्म के लिए भी शबाना आजमी को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है, एक बार जरूर देखें.
साल 1984 में आई गौतम घोष के निर्देशन में बनी फिल्म पार एक सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म के लिए भी शबाना को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. इसमें शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में नजर आए और ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -