Gandhi Jayanti Special: ओटीटी पर जरूर देखें महात्मा गांधी पर बनी ये 7 फिल्में, सीखने को बहुत कुछ मिलेगा
'गांधी': 1982 में आई इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रिचर्ड अटेनबोरफ ने बनाया था. फिल्म में हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों कलाकारों ने काम किया था जिसमें बेन किंगस्ले, रोशन सेठ, रोहिनी हट्टागडी, अमरीश पुरी जैसे कलाकार नजर आए. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'द मेकिंग ऑफ द महात्मा': 1996 में आई इस फिल्म का निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था. इसमें रजित कपूर, पल्लवी जोशी लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'हे राम': 2000 में आई इस फिल्म का निर्देशन कमल हासन ने किया था. फिल्म में कमल हासन और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए वहीं शाहरुख खान का कैमियो भी है. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'लगे रहो मुन्नाभाई': 2006 में आई इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. संजय दत्त, विद्या बालन और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म में गांधी जी के आदर्शों को दिखाया गया. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर है.
'गांधी माई फादर': 2007 में आई फिरोज अब्बास खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय खन्ना और दर्शन जरिवाला लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म जी5 पर देख सकते हैं.
'मैंने गांधी को नहीं मारा': 2005 में आई फिल्म जहनु बरुआ के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अनुपम खेर ने प्रोड्यूस किया था. इसमें अनुपम खेर और उर्मिला मातोडकर लीड रोल में नजर आए. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
'गांधी टू हिटलर': 2011 में आई इस फिल्म का निर्देशन राकेश रंजन कुमार ने किया था. फिल्म में नलीन सिंह, नस्सार अब्दुल्ला, रघुबीर यादव और नेहा धूपिया नजर आए. ये फिल्म यूट्यूब पर अवेलेबल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -