Chandu Champion में धूम मचाने वाले Kartik Aaryan की ये 5 फिल्में जरूर देखें, ओटीटी पर फटाफट निपटाएं
साल 2011 में कार्तिक आर्यन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. डेब्यू के बाद कार्तिक ने बैक टू बैक कई ऐसी फिल्में कीं जो सफल रहीं. इस साल 14 जून को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' आई जो चर्चा में है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म चंदू चैंपियन को थिएटर्स में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई होने के अलावा कार्तिक आर्यन के अभिनय की भी तारीफ हो रही है. इसके पहले भी कार्तिक ने ढेरों फिल्में कीं लेकिन उनकी नीचे बताई गई 5 सुपरहिट फिल्मों को जरूर देखें.
साल 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा वही फिल्म है जिससे कार्तिक आर्यन ने डेब्यू किया. ये फिल्म सुपरहिट हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने खूब कमाई की थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2018 में आई फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी भी सुपरहिट थी. इसमें दो दोस्तों की खूबसूरत कहानी दिखाई गई है और वो हर बला से अपने दोस्त को बचाता है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2019 में आई फिल्म लुका छिप्पी में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल में नजर आए. ये एक लव स्टोरी थी जिसे एक बार जरूर देखें. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2022 में आई फिल्म भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म थी. कोरोना काल के बाद जहां बॉक्स ऑफिस पर लगातार फिल्में पिट रही थीं वहीं ये फिल्म सुपरहिट हो गई थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2023 में फिल्म सत्यप्रेम की कथा आई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की एक अनोखी प्रेम कहानी लोगों ने खूब पसंद की. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -