Comedy Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स की इन 8 कॉमेडी फिल्मों को देख हो जाएंगे लोटपोट, फटाफट निपटा डालें
'भागमभाग': गोविंदा, अक्षय कुमार, राजपाल यादव और परेश रावल की इस सुपरहिट कॉमेडी फिल्म को बिल्कुल मिस ना करें. इस फिल्म को देखकर आपको बोरियत नहीं होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'गोलमाल रिटर्न्स': साल 2010 में आई इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, तुषार कपूर, अरशद वारसी और श्रेयष तलपड़े नजर आए और लोगों को खूब हंसाया था.
'फिर हेरा फेरी': साल 2006 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ने फिर से लोगों को हंसाया. फिल्म में कुछ एक्शन सीन भी थे लेकिन पूरी फिल्म आपको लोटपोट करने के लिए काफी है.
'वेलकम': अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, परेश रावल, फिरोज खान, अनिल कपूर और नाना पाटेकर अहम किरदारों में नजर आए. ये फिल्म कमाल की है जिसमें शुरू से अंत तक कॉमेडी है.
'मुन्नाभाई एमबीबीएस': साल 2003 में आई इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था. फिल्म में संजय दत्त, अरशद वारसी, सुनील दत्त, बोमन ईरानी और ग्रेसी सिंह जैसे कलाकार नजर आए. फिल्म में ढेर सारी कॉमेडी और ड्रामा है.
'चुप चुपके': साल 2006 में आई इस फिल्म में राजपाल यादव, परेश रावल और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आए. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिली. इस फिल्म के सीन्स से जुड़े ढेरों मीम्स देखने को मिलते हैं.
'चेन्नई एक्सप्रेस': साल 2013 में रोहित शेट्टी ये फिल्म लेकर आए. इस फिल्म में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा देखने को मिलेगा. ये एक जबरदस्त फिल्म है जिसने कमाई भी धांसू की थी. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी खूब पसंद की गई थी.
'स्त्री': साल 2018 में आई इस फिल्म का सीक्वल इसी साल आया है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की इस सुपरहिट फिल्म को फिर से देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -