जियो सिनेमा की ये फिल्में-सीरीज दिन में कराएंगी खौफ का एहसास, कलेजा मजबूत करके ही देखें
सुमित सक्सेना की फिल्म ‘कालकूट’ एक क्राइम ड्रामा सीरीज है. इस फिल्म में विजय वर्मा, सीमा बिस्वास, श्वेता त्रिपाठी, सुजाना मुखर्जी, यशपाल शर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘रफूचक्कर’ भी कुछ ऐसी ही फिल्म है. इसकी कहानी पवन उर्फ प्रिंस की है, जिसपर डाइट बिस्कुट से लेकर एयरलाइन के अजीब घोटालों का आरोप है. इस फिल्म में मनीष पॉल ने बेहतरीन एक्टिंग की है.
‘अपहरण’ वेब सीरीज साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अरुणोदय सिंह अहम भूमिका में नजर आए हैं. इसका पहला सीजन ऑल्ट बालाजी पर आया था, वहीं दूसरा जियो सिनेमा पर है.
‘दो गुब्बारे’ की कहानी भी क्राइम पर आधारित है. वेब सीरीज में मोहन अगाशे और सिद्धार्थ शॉ मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इसे आप कभी भी जियो सिनेमा पर देखें.
‘वन फ्राइडे नाइट’ की कहानी निरोषा नाम की लड़की पर आधारित है, जो एक शादीशुदा आदमी के साथ इंटीमेट हो जाती है. इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है.
'दुरंगा' की कहानी क्राइम ब्रांच अफसर इरा जयकार पटेल (दृष्टि धामी) के इर्द-गिर्द घूमती है. इरा का पति समित पटेल (गुलशन देवैया) एक आर्टिस्ट है. उसकी पुलिस अफसर पत्नी अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभा सके, इसलिए वो अपनी खुशी से परिवार और बच्चों को संभालता है.
चेन्नई के सीरियल किलर गौरीशंकर की कहानी पर बनी ‘ऑटोशंकर’ भी बेहद खौफनाक कहानी है. उसके डर से महिलाओं ने सड़कों पर निकलना बंद कर दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -