Crime Thriller सीरीज जिन्हें देखकर सांसे थम जाएंगी, इनमें खतरनाक है ट्विस्ट-टर्न्स, देखें लिस्ट
आखिरी सच- ये सीरीज सस्पेंस से भरी है. फिल्म की कहानी बुराड़ी मौतों के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. इस शो का डायरेक्शन रॉबी ग्रेवाल ने किया है और तमन्ना भाटिया ने इसमें मुख्य जांच अधिकारकी की भूमिका निभाई है. सीरीज में अभिषेक बनर्जी, शिविन नारंग, दानिश इकबाल, गेहना सेठ, निशु दीक्षित सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है. ये एक रौंगटे खड़े कर देने वाली सीरीज है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभय- इस शानदार सीरीज का निर्देशन राहुल भटनागर ने किया है. इसकी कहानी एक ऐसे शख्स पर बेस्ड है जो सिर्फ अपने घर में खुद को सेफ फील करता है. इसके सभी एपिसोड आपका दिल दहला देंगे. सीरीज में अभिजीत खांडकेक, रस्मिता गोंडकर और संस्कृति बालगुड़े ने अहम रोल प्ले किया है.
आर्या- आर्या भी बेहद शानदार सीरीज है. इस शो में सुष्मिता सेन ने लीड किरदार निभाया है जो शुरू में एक सिंपल हाउस वाइफ होती है लेकिन फिर वो अपने पति तेज ( चंद्रचूड़ सिंह स्टारर) के निधन के बाद ड्रग्स और हिंसा के साये में डूब जाती है. अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वो खतरों का सामना करती है. 'आर्या' डच क्राइम ड्रामा सीरीज़ 'पेनोज़ा' से इंस्पायर है.
कर्मा कॉलिंग- कर्मा कॉलिंग भी ट्विस्ट और टर्न से भरी सीरीज है. इसमें रवीना टंडन, नम्रता शेठ, वरुण सूट और विक्रमजीत विर्क ने अहम रोल प्ले किया है. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था.
हास्टेजज- इस सीरीज को सुधीर मिश्रा ने निर्देशित किया है. इस शो में टिस्का चोपड़ा रोनित रॉय, परवीन डबास, आशिम गुलाटी, सहित कई कलाकारों ने अहम रोल निफभाया है. ये सीरीज एक सर्जन की कहानी पर बेस्ड है जिसे सीएम एक ऑपरेशन के लिए अपाइंट करते हैं. ये सीरीज भी काफी स्सपेंस से भरी है और दिमाग को हिला देती है.
केरल क्राइम फाइल्स- अहमद खबीर की डायरेक्शनल केरल काइम फाइल्स भी हॉटस्टार की काफी पसंद की गई सीरीज में से एक है. इस सीरीज में सब इंस्पेक्टर मनोज के अंडर 6 पुलिसकर्मी एक लॉज में हुए मर्डर की गुत्शी सुलझाते हैं. ट्विस्ट ये है कि इस हत्या को लेकर उनसे पास एक भी सुराग नही है. इस सीरीज के एपिसोड भी दिमाग को झकझोर देने वाले हैं.
'क्रिमिनल जस्टिस'- ये सीरीज हॉटस्टार स्पेशल के लिए बनाई गई एक इंडियन क्राइम थ्रिलर लीगल ड्रामा है. ये सीरीज 2008 में इसी नाम के ब्रिटिश टेलीविजन शो का एडेप्टेशन है. तिग्मांशु धूलिया और विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका और मीता वशिष्ठ जैसे कई सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सीरीज की कहानी आपराधिक न्याय प्रणाली की जटिलताओं को समझने वाले व्यक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -