एक्सप्लोरर
Disney+Hotstar की सात बेहतरीन क्राइम थ्रिलर सीरीज, जो आपको सीट से बांधे रखेंगी, IMDB पर मिली शानदार रेटिंग
Disney+Hotstar Crime Thriller Series: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिनको कि आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग मिली है और वह क्राइम थ्रिलर का अच्छा उदाहरण हैं.
![Disney+Hotstar Crime Thriller Series: डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिनको कि आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग मिली है और वह क्राइम थ्रिलर का अच्छा उदाहरण हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/c197136e53156221c676d12b212420a417158691725291014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Disney+Hotstar Crime Thriller Series: डिज्नी प्लस हॉटस्टार एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. यहां हर तरीके की नई सीरीज और फिल्में स्ट्रीम होती हैं. यहां हर हफ्ते लोगों के देखने के लिए बेहतरीन कंटेट मिलता है. अगर आपके पास भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है और आप भी घर बैठे बोर हो रहे हैं तो हम आपको सात एंगेजिंग क्राइम थ्रिलर कंटेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत शानदार हैं और आप इस वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं.
1/7
![डेयरडेविल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8.6 की रेटिंग मिली है. डेयरडेविल इसी नाम के मार्वल कॉमिक पर बनी सीरीज का हिस्सा है. यह एक बेहतरीन सीरीज है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सबसे अधिक रेटिंग वाली सीरीज के रूप में यह अपनी मनोरंजक कहानी और मार्वल सुपरहीरोज के लिए जानी जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880012a8c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डेयरडेविल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8.6 की रेटिंग मिली है. डेयरडेविल इसी नाम के मार्वल कॉमिक पर बनी सीरीज का हिस्सा है. यह एक बेहतरीन सीरीज है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सबसे अधिक रेटिंग वाली सीरीज के रूप में यह अपनी मनोरंजक कहानी और मार्वल सुपरहीरोज के लिए जानी जाती है.
2/7
![सिविल सर्वेंट इस सीरीज के प्लॉट में लजार स्टैनोजेविक और उनकी अंडरवकवर टीम पर आधारित है. हर एपिसोड में मिशन बहुत ही कठिन होता है और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यों की चुनैतियों पर खरे उतरने की कोशिश की जाती है. इस सीरीज को आईएमडीपी पर 8.3 की रेटिंग मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b361be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिविल सर्वेंट इस सीरीज के प्लॉट में लजार स्टैनोजेविक और उनकी अंडरवकवर टीम पर आधारित है. हर एपिसोड में मिशन बहुत ही कठिन होता है और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यों की चुनैतियों पर खरे उतरने की कोशिश की जाती है. इस सीरीज को आईएमडीपी पर 8.3 की रेटिंग मिली है.
3/7
![स्पेशल ऑप्स 1.5 लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज है. सीरीज में के के मेनन ने हिम्मत सिंह का किरदार निभाया है. यह एक असली कहानी पर बनी सीरीज है और हिम्मत सिंह की पिछली कहानी बताती है. इसे आईएमडीबी पर 8.3 की रेटिंग मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9423d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्पेशल ऑप्स 1.5 लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज है. सीरीज में के के मेनन ने हिम्मत सिंह का किरदार निभाया है. यह एक असली कहानी पर बनी सीरीज है और हिम्मत सिंह की पिछली कहानी बताती है. इसे आईएमडीबी पर 8.3 की रेटिंग मिली है.
4/7
![ओनली मर्डस इन बिल्डिंग स्टीव मार्टिन, मार्टिन शॉर्ट और सेलेना गोमेज जैसे बेहतरीन हॉलीवुड सितारे हैं. यह एक शानदार मर्डर मिस्ट्री है. इस सीरीज का प्लॉट तीन अजनबियों की कहानी पर आधारित है, जो न्यूयॉर्क शहर की एक बिल्डिंग में रहते हैं, जहां हत्याएं होती हैं. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef8e59a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओनली मर्डस इन बिल्डिंग स्टीव मार्टिन, मार्टिन शॉर्ट और सेलेना गोमेज जैसे बेहतरीन हॉलीवुड सितारे हैं. यह एक शानदार मर्डर मिस्ट्री है. इस सीरीज का प्लॉट तीन अजनबियों की कहानी पर आधारित है, जो न्यूयॉर्क शहर की एक बिल्डिंग में रहते हैं, जहां हत्याएं होती हैं. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8.1 की रेटिंग मिली है.
5/7
![ताजा खबर में श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिका में हैं. इस थ्रिलर ड्रामा सीरीज की कहानी वसंत गावड़े के आसपास घूमती है. उसे एक रहस्यमयी शक्ति प्रदान हो जाती है, जो कि उसे भविष्य देखने में मदद करती है. इस सीरीज के जरिए भुवन बाम ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था. इस सीरीज को 8.1 की रेटिंग मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/032b2cc936860b03048302d991c3498f04a1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ताजा खबर में श्रिया पिलगांवकर मुख्य भूमिका में हैं. इस थ्रिलर ड्रामा सीरीज की कहानी वसंत गावड़े के आसपास घूमती है. उसे एक रहस्यमयी शक्ति प्रदान हो जाती है, जो कि उसे भविष्य देखने में मदद करती है. इस सीरीज के जरिए भुवन बाम ने अपना डिजिटल डेब्यू किया था. इस सीरीज को 8.1 की रेटिंग मिली है.
6/7
![लोकप्रिय वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं और तीनों की कहानी अलग अलग है. तीनों सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने एक बेहतरीन वकील की भूमिका निभाई है. इस सीरीज को 8.1 की रेटिंग मिली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/18e2999891374a475d0687ca9f989d833938b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लोकप्रिय वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं और तीनों की कहानी अलग अलग है. तीनों सीरीज में पंकज त्रिपाठी ने एक बेहतरीन वकील की भूमिका निभाई है. इस सीरीज को 8.1 की रेटिंग मिली है.
7/7
![द फ्रीलांसर को 8.0 की रेटिंग मिली है. इस सीरीज में मोहित रैना और सुशांत सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो पुलिस वालों की कहानी पर आधारित है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660c9c85.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द फ्रीलांसर को 8.0 की रेटिंग मिली है. इस सीरीज में मोहित रैना और सुशांत सिंह मुख्य भूमिका में हैं. यह भी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जो पुलिस वालों की कहानी पर आधारित है.
Published at : 16 May 2024 07:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)