Hindi Cinema की वो 8 फिल्में जिन्होंने Box Office पर सालों किया राज, अब OTT पर देखी जाती हैं कई-कई बार
महबूब खान के निर्देशन में बनी फिल्म मदर इंडिया (1957) हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में नरगिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म ऑस्कर गैलरी तक पहुंची थी और इसकी कहानी हर किसी के दिल को छू गई थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appके आसिफ के निर्देशन में बनी फिल्म मुगल-ए-आजम कई महीनों तक सिनेमाघरों में लगी रही. इसके साथ ही जब इसे ब्लैक एंड व्हाइट से कलर की गई फिर से इसे रिलीज किया गया. ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की बड़ी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को आप जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म मैंने प्यार किया (1989) भी कई हफ्तों तक थिएटर्स में लगी रही. ये रोमांटिक फिल्म भरातीय इतिहास की बड़ी फिल्मों में से एक है. सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.
साल 1995 में धर्मेंद्र के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बरसात से बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना ने डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और ये फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.
साल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन राकेश रोशन ने किया था. ये फिल्म थिएटर्स में धमाल मचा गई थी और कई हफ्तों तक अच्छी कमाई करती रही. इस फिल्म को आप जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 1975 में आई रेमश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले भारतीय इतिहास की बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में आती है. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर इस फिल्म ने कई साल तक थिएटर्स में जगह बनाए रखी. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.
धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म राजा हिंदुस्तानी (1996) एक बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. ये फिल्म भी उस साल कई हफ्तों तक थिएटर्स में लगी रही. आमिर खान और करिश्मा कपूर की ये रोमांटिक फिल्म हर किसी को पसंद आई थी. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.
आदित्य चोपड़ा के निर्देशन और यश चोपड़ा के निर्माण में बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे है. शाहरुख खान और काजोल की इस फिल्म को लगभग 20 सालों तक एक थिएटर में जगह मिली और आज भी वो फिल्म लगी है जिसके शोज बुक रहते हैं. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -