Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Emiway Bantai Biography: कौन हैं रैपर एमीवे बंटाई जो Kangana Ranaut की जेल में होंगे कैद, डिप्रेशन से विवाद तक जानें सब कुछ
जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो ‘लॉक अप’ का दूसरा सीजन आने वाला है. इन दिनों शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स पर खूब चर्चा हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहा जा रहा है कि शो में फेमस रैपर एमीवे बंटाई भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे. खबरें जोरों पर चल रही हैं, लेकिन अभी तक रैपर ने इस न्यूज को कंफर्म नहीं किया है.
एमीवे शो में आएंगे या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन चलिए हम आपको एमीवे के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं. एमीवे 12वीं फेल हैं. जब वह 11वीं क्लास में थे, तभी उन्होंने रैप सॉन्ग की तरफ पूरा ध्यान लगा लिया था.
रैप सॉन्ग में ध्यान लगा तो 12वीं में पढ़ाई में मन नहीं लगा. इसकी वजह से एमीवे डिप्रेशन में चले गए. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने इस पर काबू पाया और मजे में रैप सॉन्ग पर वीडियोज बनाने शुरू कर दिए.
वह अपने करियर के शुरुआती दिनों में हार्ड रॉक कैफे में काम किया करते थे. पैसे कमाकर वह खुद का गुजारा करते थे और रैप सॉन्ग के प्रति अपने जुनून को फॉलो करते थे.
क्या आपको पता है कि इंग्लिश रैप से करियर शुरू करने वाले एमीवे ने अपने पिता के कहने पर हिंदी में गाना शुरू किया था, ताकि वह हिंदी बोलने वाले ऑडियंस को अपनी ओर खींच पाए और वाकई वह इसमें कामयाब भी हुए.
एमीवे ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने ‘Skrrt करेंगे’, ‘फ्री वर्स फीस्ट’ और ‘और बंटाई’ जैसे रैप सॉन्ग से पॉपुलैरिटी हासिल की है. 13 नवंबर 1995 को बेंगलुरु में जन्मे एमीवे का असली नाम बिलाल शेख है. उन्हें प्यार से शाहरुख शेख भी कहा जाता है.
रैपर, सिंगर, डांसर, सॉन्ग राइटर और म्यूजिक कंपोजर जैसे स्किल्स से भरपूर एमीवे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘गली बॉय’ में भी नजर आ चुके हैं. एमीवे ने कम समय में नाम कमा लिया.
एमीवे का नाम सिर्फ तारीफों के लिए नहीं, बल्कि विवादों में भी सामने आया है. उनका रफ्तार के साथ झगड़ा हो गया था. उस वक्त एमीवे ने रफ्तार के रैपिंग स्टाइल पर भी सवाल उठा दिया था. आज एमीवे सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलो किए जाते हैं. उनके 5.1 मिलियन इंस्टा फॉलोअर्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -