बोर ना होने की गारंटी देती हैं ये 8 हिंदी फिल्में, ओटीटी पर भी हैं पूरी तरह फ्री, तो फटाफट निपटा लें
साल 1979 में आई फिल्म गोलमाल में अमोल पालेकर और उत्पल दत्त नजर आए. ये कल्ट क्लासिक फिल्म प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर उपलब्ध है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2000 में आई सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी ऑल टाइम फेवरेट कॉमेडी फिल्म है. परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बना और अब तीसरा पार्ट भी बन रहा है. इसके दोनों पार्ट्स प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर देख सकते हैं.
कंगना रनौत और आर माधवन की फिल्म तनु वेड्स मनु गजब की फिल्म है. इसमें कंगना का असली पावर देखने को मिलता है और ये फिल्म जियो सिनेमा पर उपलब्ध है.
फिल्म तनु वेड्स मनु का दूसरा पार्ट तीन साल बाद बना था. फिल्म की कहानी पिछली वाली के आगे की दिखाई गई और ये फिल्म उससे भी ज्यादा कमाल की थी. ये फिल्म जियो सिनेमा पर ही उपलब्ध है.
प्राइम वीडियो पर इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट देखें जिसमें आपको शाहिद कपूर और करीना कपूर की असल कैमिस्ट्री दिखेगी. फिल्म सुपरहिट थी और गाने उससे भी ज्यादा हिटे थे.
इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा आपको बहुत कुछ सिखाने का काम करती है. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
नसीरुद्दीन शाह की जबरदस्त क्लासिक फिल्म जाने भी दो यारों (1982) एक बार जरूर देखें. इस फिल्म में ज्यादातर थिएटर्स आर्टिस्ट ही नजर आएंगे जो उस जमाने में नये-नये आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
गोविंदा, अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म भागम भाग साल 2006 में आई थी. ये मजेदार फिल्म जब देखो तब अच्छी लगती है तो आप भी इसे प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -