Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gullak से 'पंचायत' तक... अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करें ये शानदार वेब सीरीज, ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट नहीं छोड़ने देंगे सीट
टीवीएफ की 'गुल्लक ' नब्बे के दशके के मिडिल क्लॉस फैमिली की स्टोरी जैसा फील कराती है. इस सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स का खूब प्यार मिला. इस सीरीज का तीसरा सीजन भी हिट रहा था. वेब शो में गीतांजलि कुलकर्णी, जमील खान, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार ने अहम रोल प्ले किया है. गुल्लक को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. इस फैमिली ओरिएंटेड सीरीज को परिवार सहित ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘पंचायत’ वेब सीरीज भी फैमिली संग देखने लायक शानदार सीरीज है. इसके दो सीजन काफी हिट रहे थे. वहीं तीसरा सीजन भी जल्द ही आने वाला है. इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और रघुबीर यादव ने अहम रोल प्ले किए हैं. पंचायत 2 ओटीटी की सबसे हिट सीरीज में से एक है और ये फुलेरा के स्थानी लोगों की कहानी दिखाती है. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
ये मेरी फैमिली भी आपको 90 के दशक की याद दिलाती है. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. टीवीएफ का ये शो पुरानी यादों को ताजा करने का अमेजिंग शो है. शो में इमोशनंस भी हैं कॉमेडी भी हैं और लाइफ की तमाम प्रॉब्लम्स को भी संजीदगी के साथ बयां किया गया है. इस पारिवारिक सीरीज का सीजन 2 अमेजॉन मिनी टीवी पर देखा जा सकता है.
व्हाट द फोक्स भी फैमिली संग देखने लायक बेहतरीन सीरीज है. ये शो पुराने सास बहू डेली सोप का म़ॉर्डन वर्जन टाइप है. इस सीरीज में ईशा चोपड़ा, वीर राजवंत सिंह, विपिन शर्मा, दीपिका अमीन, रेणुका शहाणे, शिशिर शर्मा और कृति विज ने अहम रोल प्ले किया है.
सीरीज घर वापसी एक आम युवा की कहानी बयां करती है जिसे किसी वजह से नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है. इसके बाद वो अपने पेरेंट्स के पास लौटता है और फिर नौकरी छूटने की बात परिवार से छुपाता है. इस दौरान वो कितनी जद्दोजहद के साथ गुजरता है इसी को इस सीरीज में दिखाया गया है. ये शो हॉटस्टार पर अवेलेबल है.
एस्पिरेंट्स भी काफी शानदार सीरीज है. इसकी कहानी तीन कैरेक्टर के ईर्द-गिर्द घूमती है जो सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ अपनी लाइफ की समस्याओं से भी जूझते हैं. इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था.
कोटा फैक्ट्री भी फैमिली के साथ एंजॉय करने वाली सीरीज है. इस शो की कहानी राजस्थान के कोटा में कंपटीशिन एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की लाइफ पर बेस्ड है, ये सीरीज टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर देखी जा सकती है. ये एक यूनीक सीरीज थी जिसे काफी तारीफ मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -