Halloween 2024: 'स्त्री 2' से 'मुंज्या 'और 'भूल भूलैया 2' तक, इस हैलोवीन OTT पर इन हॉरर फिल्मों को करें एंजॉय, डर के मारे कांपने लगेंगे!
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस हॉरर कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब आतंक मचाया और छप्पफाड़ कारोबार भी किया. ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. आप इस हैलोवीन पर स्त्री 2 को एंजॉय कर सकते हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकम बजट में बनी शरवरी वाघ और अभय वर्मा की हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या भी सुपरहिट रही थी. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देखा जा सकता है.
कार्तिक आर्यन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में भूल भूलैया 3 के साथ दस्तक देने जा रहे हैं. उससे पहले आप इस फ्रेंचाइजी की भूल भुलैया 2 को हैलोवीन के मौके पर एंजॉय कर सकते हैं. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर अवेलेबल है.
साल 2024 में रिलीज हुई तुम्बाड 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी. ये एक जबरदस्त हॉरर फिल्म है. हैलोवीन पर अगर आप रौंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म सर्च कर रहे हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है. इसे आप ओटीटी पर प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर 'शैतान' भी इस साल ही सुपरहिट फिल्मों में शामिल है. काले जादू पर बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस हैलोवीन आप इस फिल्म को भी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. इसे ओटीटी के दिगग्ज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंजॉय किया जा सकता है.
विक्रम भट्ट निर्देशित साल 2002 में आई फिल्म राज भी जबरदस्त हिट रही थी. फिल्म में बिपाशा बसु और डिनो मोरिया ने लीड किरदार निभाये थे. इस हॉरर फिल्म को देखकर आप आज भी सहम जाएंगे. इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
आर माधवन स्टारर 13 बी साल 2009 में आई थी. ये फिल्म भी काफी डरावनी घटनाों से भरी है. इसे आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -