Kajol की मां Tanuja की ये 7 क्लासिक फिल्में एक बार जरूर देखें, OTT पर हैं अवेलेबल, फटाफट निपटा लें
23 सितंबर 1943 को मुंबई में तनुजा सामर्थ का जन्म हुआ. 1973 में तनुजा ने सोमू मुखर्जी से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1950 में 7 साल की उम्र में तनुजा अपनी बड़ी बहन नूतन की फिल्म हमारी बेटी में नजर आई थीं. फिर 10 साल बाद फिल्म छबीली से तनुजा ने बॉलीवुड डेब्यू किया. तनुजा ने अपने करियर में लगभग 35 फिल्में की हैं लेकिन यहां आपको उनकी 7 बेस्ट फिल्मों के बारे में बता रहे.
1972 में आई फिल्म मेरे जीवन साथी का निर्देशन रविकांत नागैच ने किया था. राजेश खन्ना और तनुजा ये सुपरहिट फिल्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
1969 में आई एल वी प्रसाद की फिल्म जीने की राह हिट हुई थी. जितेंद्र और तनुजा की इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
1967 में विजय आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म जेवेल थीफ सुपरहिट थी. देव आनंद, अशोक कुमार, वैजयंतीमाला और तनुजा स्टारर इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं.
1971 में आई बासु भट्टाचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म अनुभव एक सफल फिल्म थी. इसमें संजीव कुमार और तनुजा के अलावा दिनेश ठाकुर भी अहम रोल में नजर आए थे. ये फिल्म प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर अवेलेबल है.
1972 में आई फिल्म दो चोर बी पदमनभम के निर्देशन में बनी थी. धर्मेंद्र और तनुजा स्टारर ये फिल्म हिट हुई थी. इस फिल्म को यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
1971 में आई फिल्म हाथी मेरे साथी का निर्देशन एम ए तिरुमुगम ने किया था. राजेश खन्ना और तनुजा की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
1968 में रिलीज हुई फिल्म इज्जत को टी प्रकाश राव ने डायरेक्ट किया था. धर्मेंद्र और तनुजा स्टारर ये फिल्म हिट हुई थी और इसे आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -