एक्सप्लोरर
'हीरामंडी' की रिलीज से पहले इन तीन अदाकाराओं ने की शादी, एक तो हो गई प्रेग्नेंट! सोनाक्षी सिन्हा बोलीं- 'मैं अब तक कुंवारी हूं'
Heeramandi: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' चर्चा में बनी हुई है. सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, शर्मिन सेहगल, और अदिति राव हैदरी जैसी एक्ट्रेसेस ने अहम किरदार निभाया.

हाल ही में 'हीरामंडी' की ये अदाकाराएं कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचीं. कपिल शर्मा के शो में हीरामंडी की हसीनाओं ने खूब हंसी-ठिठोली की. इस दौरान कपिल शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा से पूछा कि आखिर वे कब शादी करेंगी.
1/8

ऐसे में सोनाक्षी ने बताया कि कैसे 'हीरामंडी' की शूटिंग के दौरान उनके को-स्टार्स की शादी हो गई और एक एक्ट्रेस तो प्रेग्नेंट भी हो गई. लेकिन वे खुद अब तक कुंवारी रह गईं.
2/8

कपिल ने सोनाक्षी से पूछा- 'आलिया ने शादी कर ली, कियारा ने भी शादी कर ली. आप कब करेंगी, इसपर सोनाक्षी ने कहा- जले पर नमक छिड़क रहे हो, जानते हो ना मेरा कितना जोर से शादी करने का मन है.'
3/8

एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'हमने हीरामंडी की शूटिंग पूरी कर ली और मैंने अभी भी शादी नहीं की. शर्मिन ने भी शादी कर ली है.'
4/8

इसके बाद मनीषा कोइराला तुरंत इशारा करते हुए कहती हैं- 'और ऋचा, उसकी शादी हो गई और वह प्रेग्नेंट भी हो गई.'
5/8

दरअसल संजय लीला भंसाली ने अप्रैल, 2021 में डायरेक्टर ने 'हीरामंडी' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. जून 2022 में इसकी शूटिंग शुरू हुई. अक्टूबर 2022 में ही ऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल के साथ शादी की और अब कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम भी करने वाला है.
6/8

वहीं 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शर्मिन सहगल नवंबर 2023 में अमन मेहता के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.
7/8

इसके अलावा 9 अप्रैल, 2024 को 'हीरामंडी' का ट्रेलर लॉन्च होना था और इससे ठीक पहले खबरें आईं कि अदिति राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग मंदिर में शादी कर ली है. हालांकि कपल ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
8/8

सोनाक्षी सिन्हा की बात करें तो उनके एक्टर जहीर इकबाल को डेट करने की खबरें हैं. हालांकि कपल कब शादी करेगा, इसकी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
Published at : 12 May 2024 01:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
झारखंड
Advertisement


रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
Opinion