'कोई शख्स इस कदर खूबसूरत हो सकता है?' हीरामंडी के ताजदार बलोच बने नए इंटरनेट सेंसेशन
'हीरामंडी' में ताजदार बलोच ने अपनी एक्टिंग और अपने स्टाइल से लड़कियों को अपना दीवाना बना दिया है. लड़कियों ने ताहा शाह को नेशलन क्रश तक घोषित कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appताहा शाह हीरामंडी के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं जहां लड़कियां उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रही हैं.
ताहा शाह की कोई भी तस्वीर के कमेंट देखें तो लड़कियां उनके लिए दीवानी हुई पड़ी हैं. उनकी एक्टिंग के साथ ही उनके लुक्स और स्टाइल पर लड़कियां अपना दिल हार बैठी हैं.
ताहा ने साल 2011 में आई फिल्म Luv Ka The End में एंटी हीरो बन अपना जलवा दिखाया. इस फिल्म के बाद ताहा 'गिप्पी', 'बरखा', 'बार बार देखो' और 'रांची डायरीज' जैसी फिल्मों में नजर आए.
ताहा शाह कौन हैं और क्या करते हैं इसके बारे में जान लेते हैं. क्योंकि एक्टर ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि और भी कई हुनर रखते हैं.
ताहा शाह का जन्म अबू धाबी में हुआ है और वहां से ही उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी की. लेकिन चौथी क्लास के बाद एक्टर इंडिया आ गए और यहां के तमिलनाडु के स्कूल में अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की. स्कूल खत्म करने के बाद एक्टर ने अमेरिका में बिजनेस एडमिनिट्रेशन की पढ़ाई की.
ताहा शाह एक पढ़े-लिखे परिवार से आते हैं. उनके पिता डॉक्टर और मां बायोकेमिस्ट थीं. जो बाद में एंटरप्रन्योर बन गईं. ताहा के बड़े भाई सिविल एंजीनियर हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ताहा शाह बिजनेस करते थे. लेकिन बिजनेस में ताहा को कुछ खास फायदा नहीं मिला तो उन्होंने मॉडलिंग की तरफ अपना रूख किया. ताहा Honda, Bacardi, Emirates Bank के लिए एड करने लगे.
इसके बाद ताहा मुंबई आए और यहां आकर एक एक्टिंग स्कूल जॉइन किया. कुछ समय एक्टिंग सीखने के बाद ताहा ने न्यूयॉर्क फिल्म अकेडमी में एडमिशन ले लिया. एक्टिंग में माहिर होने के बाद ताहा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.
इतना ही नहीं ताहा हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं. एक्टर 2020 में आई फिल्म Draupadi Unleased में नजर आए थे. इसके बाद ताहा को वेब सीरीज बुलेट्स और बेकाबू में भी देखा गया.
सिर्फ एक्टिंग ही नहीं ताहा सिंगिंग में भी काफी माहिर हैं. एक्टर ने 2022 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. उन्होंने 'वंदे मातारम' गाना गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -