पति संग अचानक लिया तलाक, अब सिंगल मदर बन बेटी की परवरिश कर रही 'हीरामंडी' की ये एक्ट्रेस
संजीदा शेख ने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान से की थी. इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा रोल निभाया था लेकिन उन्हें काफी पसंद किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने टीवी का रूख किया. संजीदा ने टीवी सीरियल 'क्या होगा निम्मो का' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया. इस शो से संजीदा काफी पॉपुलर हो गई थीं. एक तो उनकी एक्टिंग अच्छी तो वो दिखने में भी किसी अप्सरा से कम नहीं थीं.
टीवी पर कुछ सालों काम करने के बाद संजीदा शेख ने एक्टर आमिर अली संग निकाह कर लिया. दोनों की पहली मुलाकात' क्या दिल में है' के दौरान हुई थी. दोनों एक दूसरे पर खूब जान लुटाते थे. कपल ने साथ में नच बलिए 3 भी जीता था.
लेकिन साल 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. संजीदा और आमिर ने 9 साल एक दूसरे अलग होने के फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था. दोनों टीवी के काफी लविंग कपल में से एक थे लेकिन अचानक दोनों के तलाक ने सभी को शॉक्ड कर दिया था.
2021 में अलग होने का ऐलान करने के बाद संजीदा ने आमिर अली से 2022 में ऑफिशियली तलाक ले लिया. दोनों आखिर किस वजह से अलग हुए थे इसकी वजह आज तक पता नहीं चल पाई है.
संजीदा और आमिर सेरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे. लेकिन तलाक के बाद उनकी बेटी संजीदा के पास ही रह रहीं. इस वक्त संजीदा की बेटी आयरा 4 साल की है. एक्ट्रेस अकेले ही अपनी लाडली की परवरिश कर रही हैं.
संजीदा भले ही अकेले रह रही हों लेकिन वो कमाई के मामले में किसी से पीछे नहीं है. एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने हीरामंडी के लिए करीब 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -