Irrfan Khan Death Anniversary: 'पान सिंह तोमर' से लेकर 'द लंच बॉक्स' तक, OTT पर देखें इरफान खान की दमदार एक्टिंग वाली फिल्में
इरफान खान बॉलीवुड के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने देश ही नहीं विदेशी सिनेमा में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था. हालांकि साल 2020 में ये हरफनमौला एक्टर हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया. आज इरफान बेशक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग से सजी फिल्में उन्हें हमारे दिलों में जिंदा रखे हुए हैं. इरफान की कई शानदार फिल्में ओटीटी के नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर अवेलेब हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेक्सपियर के ‘मैकबेथ’ पर बेस्ड फिल्म ‘मकबूल’ का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया था. इस फिल्म में इरफान खान की दमदार एक्टिंग की तो खूब तारीफ हुई ही थी वहीं इससे वे काफी फेमस भी हो गए थे. फिल्म में मकबूल की कहानी दिखाई गई है जो एक शक्तिशाली गैंगस्टर का गुर्गा है. समय के साथ, उसे अपने बॉस की मालकिन से प्यार हो जाता है जो उसे अपने बॉस को मारने और उसकी जगह लेने के लिए उकसाती है. इरफान के शानदार अभिनय से सजी ये फिल्म ओटीटी के प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ ने 2012 में बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता था. फिल्म में इरफान खान एथलीट से डकैत की असली कहानी को बयां करते हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि देश के लिए कई स्वर्ण पदक जीतने वाला एथलीट कैसे डकैत बन जाता है. फिल्म में इरफान खान ने पान सिंह तोमर का किरदार निभाया है जिसकी मां की हत्या कर दी जाती है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह खुद बंदूक उठा लेता है. ये इतना शानदार फिल्म है जो आपको सीट से उठने नहीं देती है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकत है.
इरफान खान स्टारर फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ भी काफी शानदार फिल्म थी. ये एक लव स्टोरी है जो मुंबई के फेमस टिफिन सर्विस से शुरू होती है. फिल्म में निम्रत कौर ने इस हाउसवाइफ का रोल प्ले किया है. जो अपने पति के लिए लंच बॉक्स बनाने का फैसला लेती है. कहानी में उस समय नया मोड़ आता है जब उसका लंचबॉक्स साजन यानी इरफान खान को डिलीवर होता है. इस लंच बॉक्स में निम्रत यानी इला एक नोट भी रखती है. इसी नोट के जरिए साजन और ईला के बीच प्यार शुरू होता है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर
इरफान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' भी काफी सक्सेसफुल फिल्म थी. इसे साकेत चौधरी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में इरफान खान ने राज बत्रा का रोल प्ले किया था और उनकी पत्नी के किरदार में सबा कमर थीं. ये कपल दिल्ली के चांदनी चौक का अमीर कपल दिखाया गया है. जो अपनी बेटी को इंग्लिश मीडिया स्कूल में एडमिशन दिलान के लिए काफी माथापच्ची करते हैं. हालांकि दोनों की इंग्लिश बेहद खराब है. फिल्म काफी हिट रही थी इसे आप अमेजन प्राइम विडियो पर देख सकते हैं.
2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘तलवार’ 13 साल की आरुषि तलवार और हाउस हेल्प हेमराज बंजाडे की 2008 में हुई दोहरी हत्याओं की रियल कहानी बताती है. इस फिल्म को इरफान खान ने लीड किया था. फिल्म में वह एक सख्त पुलिस वाले की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. फिल्म ने दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
2015 में आई फिल्म 'पीकू' भी एक शानदार फिल्म थी. शूजित सरकार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में भी इरफान खान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इरफान खान ने फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -