Kangana Ranaut से लेकर Huma Qureshi तक इन एक्ट्रेसेस ने निभाया नेताओं का रोल, ओटीटी पर आज ही देख डालें फिल्में-सीरीज
लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना मंडी से सांसद बन गई हैं. इससे पहले एएल विजय की फिल्म थलाइवी में कंगना एक राजनेत्रि का रोल प्ले कर चुकी हैं. तमिल नायडू की पूर्व मुख्यमंत्री दिवगंत जयललिता के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म में कंगना रनौत लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेसी बोकाडिया के निर्देशन में बनी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह और मल्लिका शेरावत अहम रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
सौमिक सेन के निर्देशन में बनी फिल्म गुलाब गैंग एक फ्लॉप फिल्म थी लेकिन इसमें जूही चावला के काम की सराहना हुई थी. इसमें जूही ने एक पॉलिटिशियन का निगेटिव रोल प्ला किया था. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
वेब सीरीज सत्ता में रवीना टंडन का रोल काफी पसंद किया गया. इसमें रवीना ने पॉलिटिशियन का रोल प्ले किया है. इस सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में ऋचा चड्ढा लीड रोल में नजर आईं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म सैम बहादुर में विक्की कौशल लीड में नजर आए लेकिन कई सितारों ने अहम रोल किया था जिसमें से एक फातिमा सना शेख ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
सोनी लिव की सुपरहिट वेब सीरीज में एक 'महारानी' में हुमा कुरैशी लीड रोल में नजर आईं. इसके तीन सीजन आ चुके हैं जो सफल रहे. हुमा के काम को इसमें खूब सराहा भी गया.
प्रकाश झा की फिल्म राजनीति (2010) एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें कैटरीना कैफ ने नेत्री का रोल प्ले किया था जो सोनिया गांधी पर आधारित था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -