Kho Gaya Hum Kahan ही नहीं बल्कि इन फिल्मों और सीरीज में भी दिखी सोशल मीडिया की खतरनाक सच्चाई, इन OTT प्लेटफॉर्म पर देख ले सकते हैं सबक
ये फिल्म है 'खो गए हम कहां'. अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी की इस फिल्म में सोशल मीडिया की खतरनाक सच्चाई दिखाई गई है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा कई फिल्मों सोशल मीडिया का खतरा दिखाया है जिसमें से एक 'ब्लैक मिरर' इसके 6 पार्ट आ चुके हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
इस लिस्ट में हरमें का नाम भी शामिल है. ये एक हार्टब्रोकन मैन की कहानी है जो सोशल मीडिया पर बेस्ड है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर अवेलबेल है.
द सोशल डेलेमा सोशल मीडिया पर बनी सबसे प्रभावशाली डोक्यू ड्रामा है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अमेजन प्राइम की सीरीज INGRID GOES WEST में भी सोशल मीडिया की दुनिया दिखाई गई है, जो ये दिखाती है कि ये दुनिया कितनी खतरनाक है.
फिंगरटीप भी सोशल मीडिया पर बनी एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी आ गया है, इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.
एमा वटसन की फिल्म 'द सर्कल' सोशल मीडिया को उस सच को दिखाया गया है, जिसे ये पता चलता है कि आप अपनी पर्सनल लाइफ को किस हद तक नुकसान कर सकते हैं. इसे आप अमेजन प्राइप पर देख सकते हैं.
EIGHTH GRADE एक टिनेज बच्ची की कहानी है, जो अपनी सोशल लाइफ की वजह से बहुत बुरे फेज में चली जाती है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -