कोरियन सीरीज है नया ट्रेंड, OTT पर हिंदी में देखें King the Land फेम एक्टर Lee Jun Ho की ये बेस्ट कोरियन सीरीज
ओटीटी पर इन दिनों कोरियन ड्रामा काफी ट्रेंडिंग है. ‘किंग द लैंड’ सीरीज दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और इसमें नजर आने वाले एक्टर ली जुन्हो उनके फेवरेट बन चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर भी ली जुन्हो के फैन है तो हम आपके लिए उनकी कुछ और बेहतरीन सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. जो आपको जरूर देखनी चाहिए.....
THE RED SLEEVE - इस लिस्ट में सबसा पहला नाम सीरीज द रेड स्लीव का है. जो कांग मि कांग के नाम की एक किताब पर आधारित है. इस सीरीज में ली जुन्हो ने काफी दमदार किरदार निभाया है.
RAIN OR SHINE – ये एक रोमांटिक मेलोड्रामा सीरीज है. जिसमें ली एथलीट होते हैं और फुटबॉल खिलाड़ी बनने का सपना देखता है. लेकिन फिर उनकी लाइफ में कुछ ऐसा घटता है कि वो तीन साल कर संघर्ष करना पड़ता है. ये सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
GOOD MANAGER – सीरीज ‘किंग द लैंड’ से पहले ली जुन्हो के-ड्रामा की गुड मैनेजर में नजर आए थे. ये एक कॉमेडी सीरीज है. इस सीरीज में एक्टर एकदम अलग किरदार में नजर आए थे. इसे भी आप घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Walk Of Love – इस लिस्ट की आखिरी सीरीज ‘वॉक ऑफ लव’ है. जोकि एक रोम-कॉम ड्रामा है. इसमें ली जुन्हो सेओ पूंग के किरदार में नजर आते हैं. जो एक रेस्तरां में शेफ होते है. आपको एक्टर की ये सीरीज भी जरूर पसंद आएगी. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -