एक्सप्लोरर
Ameesha को लेकर जब Karan Johar ने बार-बार करीना से किए तीखे सवाल, तो Bebo ने ऐसे की फिल्ममेकर की बोलती बंद
करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण जखबरों में बना हुआ है. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर और आलिया भट्ट मेहमान बनकर आई हैं. इस दौरान करण जौहर ने कई मजेदार सवाल पूछे.

कॉफी विद करण 8
1/6

वहीं बातचीत के दौरान करण जौहर बार-बार अमीषा पटेल का जिक्र कर करीना कपूर को पोक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
2/6

वह करीना से पूछते हैं कि 'आप गदर 2 की सक्सेस पार्टी में क्यों नहीं गईं. करीना इसपर हंस पड़ती हैं और कहती हैं कि उस वक्त वह मुंबई में नहीं थी.
3/6

करण इतने में ही चुप नहीं होते हैं. वह करीना और अमीषा की कैट फाइट का खुलासा करते हुए कहते हैं कि पार्टी में ना जाने की वजह क्या अमीषा पटेल संग उनकी हिस्ट्री थी?
4/6

तो इसपर करीना करण की बोलती बंद करते हुए कहती हैं कि 'मुझे एक ही हिल्ट्री के बारे में पता है, जो अमीषा की मूवी गदर 2 ने क्रिएट किया है.'
5/6

ये सुनते ही करण जौहर धीरे से ताली बजाते हैं और कहते हैं कि ' पहले तुम कहो ना प्यार है फिल्म करने वाली थी, फिर ये फिल्म अमिषा पटेल को मिल गई. इसके लिए वह तुम्हें थैक्यू भी कह चुकी है.
6/6

तो इसपर बेबो कहती हैं कि जैसा की आप सभी देख सकते हैं मैं करण जौहर को इग्नोर कर रही हूं. फैंस को ननद-भाभी आलिया और करीना का ये एपिसोड खूब पसंद आ रहा है.
Published at : 16 Nov 2023 04:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion