Ameesha को लेकर जब Karan Johar ने बार-बार करीना से किए तीखे सवाल, तो Bebo ने ऐसे की फिल्ममेकर की बोलती बंद
वहीं बातचीत के दौरान करण जौहर बार-बार अमीषा पटेल का जिक्र कर करीना कपूर को पोक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवह करीना से पूछते हैं कि 'आप गदर 2 की सक्सेस पार्टी में क्यों नहीं गईं. करीना इसपर हंस पड़ती हैं और कहती हैं कि उस वक्त वह मुंबई में नहीं थी.
करण इतने में ही चुप नहीं होते हैं. वह करीना और अमीषा की कैट फाइट का खुलासा करते हुए कहते हैं कि पार्टी में ना जाने की वजह क्या अमीषा पटेल संग उनकी हिस्ट्री थी?
तो इसपर करीना करण की बोलती बंद करते हुए कहती हैं कि 'मुझे एक ही हिल्ट्री के बारे में पता है, जो अमीषा की मूवी गदर 2 ने क्रिएट किया है.'
ये सुनते ही करण जौहर धीरे से ताली बजाते हैं और कहते हैं कि ' पहले तुम कहो ना प्यार है फिल्म करने वाली थी, फिर ये फिल्म अमिषा पटेल को मिल गई. इसके लिए वह तुम्हें थैक्यू भी कह चुकी है.
तो इसपर बेबो कहती हैं कि जैसा की आप सभी देख सकते हैं मैं करण जौहर को इग्नोर कर रही हूं. फैंस को ननद-भाभी आलिया और करीना का ये एपिसोड खूब पसंद आ रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -