Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kriti Sanon को कमजोर एक्ट्रेस मानने वाले देख लें उनकी ये 5 फिल्में, दूर हो जाएगी गलतफहमी
27 जुलाई 1990 को कृति सेनन का जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने आरके पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल पढ़ाई की. कृति ने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृति सेनन ने इसके बाद जॉब नहीं की बल्कि मॉडलिंग में आगे बढ़ीं. साल 2013 में कृति मुंबई आईं और यहां कुछ विज्ञापन में काम करने लगीं. साल 2014 में इनकी पहली फिल्म आई जिसका नाम 'हीरोपंती' था.
शब्बिर खान के निर्देशन में बनी फिल्म हीरोपंती साल 2014 की हिट फिल्मों में एक है. कृति सेनन के साथ टाइगर श्रॉफ ने भी इसी फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देखें.
दिनेश विजन के निर्देशन में बनी फिल्म राब्ता साल 2017 में आई थी. ये फिल्म एवरेज थी लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति की जोड़ी को पसंद किया गया था. कृति और सुशांत के अभिनय की तारीफ हुई थी. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखें.
साल 2017 में आई फिल्म बरेली की बर्फी अश्विनी अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी. फिल्म में कृति सेनन के अलावा राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म सुपरहिट थी और इसकी कहानी भी पसंद की गई थी. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म मिमी सेरोगेट मदर पर बनी फिल्म है. इसमें कृति सेनन लीड एक्ट्रेस हैं और साइड में पंकज त्रिपाठी का भी गजब का काम दिखाया गया है. फिल्म को पसंद किया गया और इस फिल्म के लिए कृति को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म भेड़िया में वरुण धवन और कृति सेनन मुख्य रोल में नजर आए. फिल्म कमाल की थी और अब इसका दूसरा पार्ट 2025 में रिलीज होगा. फिलहाल आप जियो सिनेमा पर 'भेड़िया' का मजा उठाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -