एक ही जगह मिल जाएंगी ये 5 फिल्में, लेकिन देखते समय सावधानी बरतनी जरूरी!
'गर्ल टू बाय' (2021): फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की पर बेस्ड है जो पैसे कमाने के लिए प्रॉस्टिट्यूशन चुनती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसकी कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है फिल्म की लीड कैरेक्टर अमीरों का टारगेट करने लग जाती है और ऐसा करते-करते वो अपना पूरा एक ग्रुप बना लेती है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
'डीप वॉटर' (2022): इस फिल्म में हस्बैंड अपनी वाइफ को किसी के साथ भी अफेयर करने के लिए अलाऊ कर देता है. मिस्ट्री और थ्रिल से भरी फिल्म है. प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
'माई फॉल्ट' (2023): नोवा नाम की एक लड़की के ऊपर बेस्ड है, जो अपनी मां के हस्बैंड के घर शिफ्ट होती है. फिल्म में लव मेकिंग सीन्स के अलावा एक्शन भी देखने को मिलता है, जिससे ये और इंगेजिंग हो जाती है. ये भी प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी.
'डिसऑबिडियंस'- 2017- फिल्म की कहानी एक लेस्बियन लड़की और उसकी बेस्ट फ्रैंड पर बेस्ड है. फिल्म की अच्छी कहानी और लव मेकिंग सीन्स दोनों बेहतर तरीके से दिखाए गए हैं. ये भी प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
'हस्लर्स'(2019): इस फिल्म की कहानी एक स्ट्रिप क्लब पर काम करने वाली लड़कियों पर बेस्ड है. इस फिल्म में आपको भर-भरकर लवमेकिंग सीन देखने को मिलेगा.
इस फिल्म की फीमेल कैरेक्टर अपने सपने पूरे करने के लिए क्या-क्या करती हैं, सिर्फ यही देखने के लिए आप पूरी फिल्म देख जाएंगे. ये फिल्म भी आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -