Low Budget Films On OTT: 'विक्की डोनर' से लेकर 12th Fail तक, कम बजट में बनीं इन फिल्मों ने उड़ाया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा! इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर हैं अवेलेबल
विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. महज 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि अभी फिल्म के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन कई ऐसी फिल्में ओटीटी पर मौजूद हैं जिन्होंने अपने बजट से कई गुणा कमाई की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 15 करोड़ रुपए की लागत से बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा कमाकर इसने तहलका मचा दिया था. फिल्म जी5 पर अवेलेबल है.
आयुष्मान खान और यामी गौतम की फिल्म 'विक्की डोनर' भी हिट साबित हुई थी. महज 10 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 55.97 करोड़ रुपए कीन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और दिवंगत एक्टर इरफान खान की फिल्म 'पान सिंह तोमर' नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 17 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी.
फिल्म 'भेजा फ्राई' साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट 1 करोड़ 50 लाख था और इसने 18 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म अमेजन प्राइम वीडयो पर मौजूद है.
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' भी सिर्फ 24 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी. फिल्म ने लागत से कई गुना ज्यादा, 180 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. दर्शक फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म 'राजी' साल 2018 में रिलीज हुई थी. 38 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 197 करोड़ रुपए का कलेक्श किया था. फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -