'महारानी 3' सहित OTT पर देखें ये 7 पॉलिटिकल बेस्ड वेब सीरीज, राजनीति के दांव-पेंच देख घूम जाएगा दिमाग
हाल ही में हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी' का तीसरा पार्ट आया है, जिसे दर्शकों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस सीरीज में एक ऐसी अनपढ़ महिला की कहानी दिखाई गई है जो एक दिन राज्य की सीएम बन जाती है. इस सीरीज को आप सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2021 में आई सैफ अली खान की बेव सीरीज 'तांडव' ने खूब सुर्खियां बटौरी थी. पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित इस वेब सीरीज में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, डीनो मोरिया, तिग्मांशू धूलिया, जीशान अय्यूब, सुनील ग्रोवर और गौहर खान सहित कई कलाकार नजर आए थे. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
पंकज त्रिपाठी की 'मिर्जापुर' भी एक क्राइम पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज है, जिसके दो सीरीज आ चुके हैं. फैंस इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीरीज के दोनों पार्ट आपको प्राइम पर मिल जाएंगे.
बॉबी देओल की सुपरहिट सीरीज 'आश्रम' के सारे पार्ट्स सुपरहिट साबित हुए हैं. बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल ने खूब वाहवाही बटौरी है. जल्द ही इसका पाचवां पार्ट आने वाले है. इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर देख सकते हैं.
सोनी लिव की वेब सीरीज 'जहानाबाद ऑफ लव एंड वार' साल 2005 में हुए 'जहानाबाद जेल ब्रेक' कांड पर आधारित है.
वेब सीरीज 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' में भी राजनीति के दांव-पेंच को बखूबी दिखाया गया है. इसके दो सीजन आ चुके हैं, जिसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
बिहार की राजनीति पर बेस्ड रंगबाज 'डर की राजनीति' भी आपको खूब एंटरटेन करेगा. रियल कहानी पर आधारित इस सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -