OTT पर आज ही देखें ये मलयालम क्राइम थ्रिलर, अपराध और बेशर्मी के चेहरों की ऐसी कहानियां जो सुन्न कर देंगी दिमाग
इस लिस्ट में पहला नाम ‘अंजाम पथिरा’ का है. इस फिल्म में पुलिसवालों को निशाना बनाने वालों की कहानी दिखाई गई है. साल 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्नीमाया प्रसाद, कुंचाको बोबन, शराफ यू धीन, जिनु जोसेफ आदि सेलेब्स नजर आए हैं. फिल्म को आप Aha पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘जोसेफ’ भी एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें जोजू जॉर्ज मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. यह फिल्म भी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों पर बनी है, जो एक जांच में उलझ जाते हैं. फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
इसी तरह ‘फॉरेंसिक’ की कहानी उन विशेषज्ञों पर आधारित है, जो कि एक क्राइम में शामिल हो जाते हैं. फिल्म अगर आप देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
‘मेमोरीज’ फिल्म जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी है. फिल्म में एक पुलिस अधिकारी सीरियल किलर को पकड़ने के लिए घूमता है. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है.
मोहनलाल की फिल्म है ‘ओप्पम’, जिसकी कहानी एक अंधे लिफ्ट ऑपरेटर पर आधारित है. वह एक हत्या की जांच में उलझा रहता है. फिल्म हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
ऐसे ही एक और फिल्म है ‘जन गण मन’, जिसमें एक प्रोफेसर की मौत से देशभर में हंगामा मच जाता है. ‘जन गण मन’ नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
‘कुन्नूर स्क्वायड’ में एक पुलिस अधिकारी और उसकी टीम क्रिमिनल गैंग को पकड़ने के लिए देशभर में घूमती है. यह फिल्म भी हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -