कई बार हुई रिजेक्ट, 14 फिल्मों में किए एक-दो सीन... 'मिर्जापुर' फेम रसिका दुग्गल ने सुनाई आपबीती, इंटीमेट सीन पर कही ये बात
हाल ही में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने बताया कि उन्होंने कई बार रिजेक्शन झेला है. उन्होंने बताया कि उन्हें काम मांगना पड़ा तब जाकर काम मिला. इसके बाद तो उन्हें कई फिल्मों में बेहद छोटे रोल करने पड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवभारत टाइम्स से बात करते हुए रसिका दुग्गल ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने करियर में कुल 14 ऐसी फिल्में कीं, जिनमें उनके सिर्फ एक-दो सीन ही थे. उनकी पहली फिल्म 'अनवर' थी जिसमें उन्होंने सिर्फ दो सीन किए.
रिजेक्शन को लेकर बात करते हुए रसिका ने कहा- 'मुझे लगता है, रिजेक्शन हर क्रिएटिव शख्स की जर्नी का पार्ट है. पहले बुरा लगता था, लेकिन मैं फिल्म इंस्टिट्यूट से आई थी और मेरे साथ के सभी लोग उसी दौर से गुजर रहे थे, तो मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं अकेली हूं. बहुत बार मुझे फिल्में मिलीं मैंने ऑडिशन भी दिए, लेकिन बात नहीं बनी.'
रसिका ने आगे बताया कि उन्होंने दिबाकर बैनर्जी की फिल्म 'ओये लकी ओये ओये' का ऑडिशन दिया था और उन्हें भरोसा था कि वे सिलेक्ट हो जाएंगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.
रसिका ने कहा कि उन्होंने 'मिर्जापुर' से पहले भी अच्छे किरदार निभाए थे. हालांकि उन्हें फेम 'मिर्जापुर' ने दिलाया और बीना त्रिपाठी के रोल से ही वे घर-घर पहचानी गई.
'मिर्जापुर' में इंटीमेट सीन को लेकर बात करते हुए रसिका ने कहा उन्हें रिहर्सल के दौरान ही समझ आ गया था कि वे उस माहौल में कंफर्टेबल हैं. उन्होंने डायरेक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि वे सीन को लेकर काफी सेंसिटिव थे.
रसिका ने बताया कि मिर्जापुर में इंटीमेट सीन्स के लिए क्लोज सेट तैयार किया गया था. इस सेट पर सिर्फ जरूरी लोग ही मौजूद थे और उनसे कहा गया था कि अगर वे किसी के होने से अकंफर्टेबल महसूस करें तो वे उन्हें बता दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -