Mirzapur 3 और Kota Factory 3 का इंतजार तो खत्म, लेकिन फैंस अब इन वेब सीरीज का इंतजार
'पंचायत' के तीसरे सीजन का इंतजार काफी समय से था और 28 मई को ये खत्म हुआ. इस सीजन को काफी प्यार मिला और तीसरा सीजन निपटाते ही फैंस 'पंचायत 4' का इंतजार करने लगे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'स्पेशल ऑप्स' के दूसरे सीजन का इंतजार फैंस को बेसब्री के साथ है. इसका पहला सीजन आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. इसमें केके मेनन और शरद केलकर जैसे बेहतरीन कलाकार ने काम किया है.
'पाताल लोक' एक रहस्यमयी वेब सीरीज थी जिसके दूसरे सीजन का इंतजार लोगों को काफी समय से है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसपर काम हो रहा है और जल्द ही इसके दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो सकती है. अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आप इसका पहला सीजन देख सकते हैं.
जियो सिनेमा पर 'असुर' के दो सीजन आ चुके हैं. इन दोनों सीजन को काफी पसंद किया गया और अब फैंस को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है. रिपोर्ट्स की माने तो इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में इसकी अनाउंसमेंट हो सकती है.
'दिल्ली क्राइम' के दो सीजन आ चुके हैं और अब तीसरे सीजन का इंतजार है. इसका तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, बाकी इसके पिछले सीजन आपको देख लेने चाहिए.
मनोज बाजयेपी की सुपरहिट वेब सीरीज 'फैमिली मैन' के तीसरे सीजन का इंतजार फैंस को है. इसकी शुटिंग भी शुरू हो चुकी है और हो सकता है इस साल के अंत में रिलीज किया जा सकता है. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'कोटा फैक्ट्री' के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हो चुकी है और 20 जून से ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने लगेगी. जितेंद्र कुमार इस शो के मेन कलाकार हैं बाकी कोटा फैक्ट्री की कहानी आगे जारी रखी जाएगी.
'मिर्जापुर' के दो सीजन खूब पसंद किए गए और तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है. 5 जुलाई से अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आप इस सीरीज का मजा ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -