एक्सप्लोरर
Mirzapur के कालीन भैया कितने अमीर हैं? जानिए - गुड्डू भैया, बबलू पंडित सहित सभी किरदारों की संपत्ति
Mirzapur 3: वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ के दोनों पार्ट को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. सीरीज के हर किरदार ने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई हैं. आज आपको इन किरदारों की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.
![Mirzapur 3: वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ के दोनों पार्ट को दर्शकों का काफी प्यार मिला है. सीरीज के हर किरदार ने फैंस के दिलों में एक अलग जगह बनाई हैं. आज आपको इन किरदारों की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/ecdb018cb8ba6bc836c04ab2ad33f8b41670230503650276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए 'मिर्जापुर' के एक्टर्स की टोटल नेटवर्थ
1/7
![‘मिर्ज़ापुर’ के पहले और दूसरे पार्ट के ब्लॉबस्टर होने के बाद अब बहुत जल्द इसका तीसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे पार्ट की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. लेकिन आज हम सीरीज नहीं बल्कि इसके किरदार की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ पर एक नजर डालेगे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/e2731c5e36389a0e1935e3f245f36d8508ba2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘मिर्ज़ापुर’ के पहले और दूसरे पार्ट के ब्लॉबस्टर होने के बाद अब बहुत जल्द इसका तीसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे पार्ट की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. लेकिन आज हम सीरीज नहीं बल्कि इसके किरदार की पर्सनल लाइफ और नेटवर्थ पर एक नजर डालेगे...
2/7
![पंकज त्रिपाठी - सबसे पहले बात करते हैं ‘मिर्ज़ापुर’ में अखंडा त्रिपाठी का क़िरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी के बारे में. जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से करोडों लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. पंकज ने साल 2004 में आई अभिषेक बच्चन स्टारर फ़िल्म ‘रन’ से करियर शुरू किया था. उनकी टोटल नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये के क़रीब है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/be3162e318656595157d1367bfe93edf152a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंकज त्रिपाठी - सबसे पहले बात करते हैं ‘मिर्ज़ापुर’ में अखंडा त्रिपाठी का क़िरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी के बारे में. जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से करोडों लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. पंकज ने साल 2004 में आई अभिषेक बच्चन स्टारर फ़िल्म ‘रन’ से करियर शुरू किया था. उनकी टोटल नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये के क़रीब है.
3/7
![अली फजल – फिर नाम आता है अली फजल का जिन्होंने सीरीज में गुड्डू पंडित का रोल निभाया था. अली की एक्टिंग ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था. उन्होंने अपना करियर फ़िल्म ‘3 Idiots’ से शुरू किया था. इसके बाद वो ‘फुकरे’, ‘ख़ामोशियां’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस 7’ और ‘बॉबी जासूस’ में दिखाई दिए. अली की टोटल नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये के क़रीब है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/2616a929c228e89ac322f09ae556bfa565f1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अली फजल – फिर नाम आता है अली फजल का जिन्होंने सीरीज में गुड्डू पंडित का रोल निभाया था. अली की एक्टिंग ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया था. उन्होंने अपना करियर फ़िल्म ‘3 Idiots’ से शुरू किया था. इसके बाद वो ‘फुकरे’, ‘ख़ामोशियां’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस 7’ और ‘बॉबी जासूस’ में दिखाई दिए. अली की टोटल नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये के क़रीब है.
4/7
![श्वेता त्रिपाठी – श्वेता ने ‘मिर्ज़ापुर’ में गोलू गुप्ता का रोल निभाया था. उन्होंने अपना करियर साल 2015 में आई फ़िल्म ‘मसान’ से डेब्यू किया था. जिसमें उनके काम को काफी सराहना मिली थी. बता दें कि श्वेता त्रिपाठी की टोटल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये के क़रीब है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/d7c52f9cc299935c17550c69d41c91cf0d213.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता त्रिपाठी – श्वेता ने ‘मिर्ज़ापुर’ में गोलू गुप्ता का रोल निभाया था. उन्होंने अपना करियर साल 2015 में आई फ़िल्म ‘मसान’ से डेब्यू किया था. जिसमें उनके काम को काफी सराहना मिली थी. बता दें कि श्वेता त्रिपाठी की टोटल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये के क़रीब है.
5/7
![विक्रांत मैसी – टीवी से बॉलीवुड में पहुंचे विक्रांत मैसी ने ‘मिर्ज़ापुर’ में बबलू पंडित का दमदार किरदार निभाया था. अभी तक के करियर में वो ‘लुटेरा’ ‘दिल धड़कने दो’, ‘हाफ़ गर्लफ़्रेंड’, ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्क़ा’, ‘छपाक’, ‘कार्गो’ और ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ जैसी फ़िल्मों में नजर आ चुके हैं. बता दें कि विक्रांत टोटल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये के क़रीब है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/a964fbf6cc24ce5b0e73214ee6ef6320444aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रांत मैसी – टीवी से बॉलीवुड में पहुंचे विक्रांत मैसी ने ‘मिर्ज़ापुर’ में बबलू पंडित का दमदार किरदार निभाया था. अभी तक के करियर में वो ‘लुटेरा’ ‘दिल धड़कने दो’, ‘हाफ़ गर्लफ़्रेंड’, ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्क़ा’, ‘छपाक’, ‘कार्गो’ और ‘गिन्नी वेड्स सन्नी’ जैसी फ़िल्मों में नजर आ चुके हैं. बता दें कि विक्रांत टोटल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये के क़रीब है.
6/7
![दिव्येंदु शर्मा - फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले दिव्येंदु शर्मा ‘मिर्ज़ापुर’ में मुन्ना त्रिपाठी के रोल में नजर आए थे. जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. बता दें कि दिव्येंदु शर्मा की टोटल नेटवर्थ 14 करोड़ रुपये के क़रीब है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/3bce6d1cc2f18f58f0ab8495b6e77ce4426ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिव्येंदु शर्मा - फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले दिव्येंदु शर्मा ‘मिर्ज़ापुर’ में मुन्ना त्रिपाठी के रोल में नजर आए थे. जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. बता दें कि दिव्येंदु शर्मा की टोटल नेटवर्थ 14 करोड़ रुपये के क़रीब है.
7/7
![रसिका दुग्गल – इस लिस्ट में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल का भी नाम शामिल है. उन्होंने ‘मिर्ज़ापुर’ में कालीन भैया की पत्नी बिना त्रिपाठी का रोल निभाया था. रसिका ने अपना करियर फ़िल्म ‘अनवर’ से शुरू किया था. बता दें कि उनकी टोटल नेटवर्थ 7 करोड़ रुपये के क़रीब है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/05/74f993fbb09d27b053e9e2f36f0d8dd6fe2a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रसिका दुग्गल – इस लिस्ट में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल का भी नाम शामिल है. उन्होंने ‘मिर्ज़ापुर’ में कालीन भैया की पत्नी बिना त्रिपाठी का रोल निभाया था. रसिका ने अपना करियर फ़िल्म ‘अनवर’ से शुरू किया था. बता दें कि उनकी टोटल नेटवर्थ 7 करोड़ रुपये के क़रीब है.
Published at : 05 Dec 2022 03:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)