खूब चर्चा में रहा ‘मिर्जापुर’ की ‘सलोनी भाभी’ और ‘बड़े त्यागी’ का इंटीमेट सीन, नेहा सरगम ने बताया कैसे किया था शूट
नेहा ने मिर्जापुर में बड़े त्यागी की पत्नी सलोनी का किरदार निभाया है. वहीं सीरीज में विजय वर्मा नेहा के पति के रोल में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतीसरे सीजन में दोनों के बीच एक इंटीमेट सीन भी देखने को मिला था. जिसके चर्चे चारों ओर थे. अब नेहा ने बताया है कि आखिर इस सीन को उन्होंने कैसे शूट किया.
नेहा ने बताया की शूटिंग के वक्त विजय वर्मा ने उनको काफी कंफर्टेबल फील कराया था. नेहा का कहना है कि विजय के साथ सेट पर उनका वक्त काफी अच्छा बीता.
नेहा कहती हैं कि विजय सेट पर उनको कंफर्टेबल फील कराने की कोशिश कर रहे थे. इंटीमेट सीन को लेकर नेहा ने कहा कि विजय समझ गए थे कि मैं बहुत नर्वस हूं.
इसलिए विजय ने नेहा से कहा कि वह भी बहुत डरे हुए हैं. ऐसा उन्होंने इसलिए किया ताकि नेहा को काफी कंफर्टेबल फील हो सके.
बाद में विजय वर्मा ने डायरेक्टर से इस बारे में चर्चा की. लेकिन डायरेक्टर ने नेहा पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनको यकीन है कि नेहा इस सीन को अच्छे से कर पाएंगी.
सीन शूट करने से पहले नेहा से विजय ने कहा कि या तो आप अच्छे से करेंगी या फिर बुरी दिखेंगी. विजय की इस बात के बाद नेहा ने खुद को समझाया.
नेहा ने कहा, ‘मैंने खुद को समझाया और कहा कि जब यह शो साइन किया था, तो यह फैमिली ड्रामा नहीं है. अब जब मैं यहां हूं तो मुझे यह करना है’.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -