आपके दिमाग से खेल जाएंगी ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में, कहानी ऐसी कि खुली रह जाएंगी आंखें
तलाश फिल्म को रीमा कागती ने लिखा और डायरेक्ट किया था. फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर और रानी मुखर्जी लीड रोल में थीं. इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबदला साल 2019 में रिलीज हुई एक बेहतरीन फिल्म थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू और अमृता सिंह अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
ऐसी ही फिल्म है हसीन दिलरुबा, जिसका दूसरा पार्ट भी आने वाला है. फिल्म में विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
सात खून माफ प्रियंका चोपड़ा की एक बेहतरीन फिल्म है. इस फिल्म में प्रियंका और उनके साथ पतियों की कहानी है. फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की रमन राघव की एक टॉप साइकोलॉजिकल फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इसे जी5 पर देखा जा सकता है.
साउथ की फिल्म दृश्यम भी बेहतरीन है. इसी पर हिंदी में भी दो पार्ट बन चुके हैं, जिनकी कहानी ने वाकई दिमाग हिलाकर रख दिया था. साउथ वाली दृश्यम भी शानदार है. इसे प्राइम वीडियो पर देखें.
द गर्ल ऑन द ट्रेन परिणीति चोपड़ा की फिल्म है. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अदिति राव हैदरी और कीर्ति कुल्हारी अहम भूमिका में हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -