मां के संघर्ष और त्याग को दिखाती हैं ये हिंदी फिल्में, 'मदर्स डे' पर अपनी मॉम के साथ OTT पर जरूर देखें
साल 2015 में आई फिल्म जज्बा का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और इरफान खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में एक लड़की का किडनैप हो जाता है. बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए उसकी मां सबसे लड़ जाती है. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2023 में आई फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे का निर्देशन अशिमा छिब्बर ने किया है. इस फिल्म में एक कपल नॉर्वे में बस जाता है जहां उनके दो बच्चे होते हैं. मिसेज चटर्जी बनी रानी मुखर्जी बच्चों की परवरिश भारतीय सभ्यता के हिसाब से करती हैं लेकिन नॉर्वे सरकार उसे गलत समझकर बच्चों को अपने कब्जे में कर लेती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 2017 में आई फिल्म मातृ का निर्देशन अश्तर सय्यद ने किया था. इस फिल्म में एक मां अपनी बेटी के रेप का बदला मंत्रियों के बिगड़ैल बेटों से लेती है. फिल्म की कहानी आपको पसंद आएगी और आपके रोंगटे भी खड़े कर देगी. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2019 में आई फिल्म द स्काई इज पिंक का निर्देशन सोनाली बोस ने किया था. फिल्म में दिखाया गया है कि एक मां के सामने उसकी बच्ची दम तोड़ रही होती है और वो कुछ नहीं कर पाती. उस बच्ची को एक बीमारी हो जाती है और उसे कम समय में सारी खुशियां देने के काम मां, पिता और भाई करते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
साल 1957 में आई फिल्म मदर इंडिया का निर्देशन महबूब खान ने किया है. फिल्म में नरगिस ने एक ऐसी मां का रोल किया था जिसने अपने पति को खोया और बाढ़ में सबकुछ खो देती है. इसके बाद वो अपने बच्चों को कैसे पालती है ये दिखाया गया है. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2017 में आई फिल्म मॉम का नर्देशन रवि उद्यावर ने किया था. ये श्रीदेवी के करियर की आखिरी फिल्म थी और इसमें उन्होंने कमाल कर दिया था. फिल्म में एक मां अपनी बेटी के साथ हुए बुरे व्यवहार का बदला लेने की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को आप जी5 पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 2016 में आई फिल्म नील बटे सन्नाटा का निर्देशन अश्विन अय्यर तिवारी ने किया था. इस फिल्म में एक ऐसी मां की कहानी दिखाई गई है जो अनपढ़ है और अपनी बेटी को गरीबी में भी पढ़ाना चाहती है. उसकी बेटी जब बड़े स्कूल में पढ़ती-लिखती है तो उसे अपनी मां को उस स्कूल में ले जाने में शर्म आती है. फिल्म की कहानी हर उस मां को प्रेरित करती है जो अनपढ़ हैं. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -