क्रिकेट पर बनी इन 8 फिल्मों को देखना बिल्कुल ना करें मिस, ओटीटी पर फटाफट निपटा लें
साल 2016 में आई फिल्म अजहर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक है. इसमें लीड रोल इमरान हाशमी ने निभाया था. इस फिल्म को आप एप्पल टीवी पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव पर भी ये फिल्म देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2021 में आई फिल्म 83 पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक है. इसमें लीड रोल रणवीर सिंह ने निभाया था और उनकी वाइफ का रोल रणवीर की रियल लाइफ वाइफ दीपिका पादुकोण ने निभाया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
साल 2001 में आई फिल्म लगान ब्रिटिश रूल पर बनी है. फिल्म में किसान अपना हक मानते हैं तो अंग्रेज उनसे क्रिकेट मैच खेलने का ऑफर देते हैं और गांव के किसान पर्याप्त चीजों के साथ इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हैं. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
साल 2023 में आई फिल्म घूमर में एक विकलांग लड़की को क्रिकेट खेलने का जुनून चढ़ता है. हर कोई उसे नीचा दिखाता है लेकिन एक कोच उसकी लाइफ बदल देते हैं. फिल्म प्रेरणादायक है इसे एक बाद जरूर देखना चाहिए. फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
साल 2022 में आई फिल्म जर्सी एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो क्रिकटर बनना चाहता था लेकिन लाइफ में कुछ नहीं कर पाता. उसका सपना बरकरार रहता है और रिटायरमेंट लेने के कुछ समय पहले वो अपना सपना पूरा करता है. शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
साल 2005 में आई फिल्म इकबाल एक ऐसे लड़की की कहानी है जो बोलने और सुनने में असमर्थ है. फिर भी उसका सपना क्रिकेटर बनने का है और इसके लिए वो बहुत मेहनत करता है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और श्रेयष तलपड़े जैसे कलाकार नजर आए. इस फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
इसी साल आई फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में एक पति-पत्नी की कहानी है जो अपनी वाइफ के क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करता है. इसके लिए उसे समाज और अपनी फैमिली से भी बगावत करनी पड़ती है. इसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं और ये फिल्म फिलहाल ओटीटी पर नहीं आई है लेकिन जुलाई या अगस्त तक ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ सकती है.
साल 2016 में आई फिल्म एम एस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है. इसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -