एक्सप्लोरर
Christmas 2023: ओटीटी बनाए क्रिसमस को मजेदार, बच्चों को घर बैठे दिखाएं ये फिल्में
Christmas 2023: क्रिसमस नजदीक है और ऐसे में बच्चों के लिए सांता क्लॉज को लेकर एक्साइटमेंट साफ नजर आती है. बच्चों के लिए क्रिसमस और सांता क्लॉज से जुड़ी कई फिल्में हैं जो वे क्रिसमस पर देख सकते हैं.

क्रिसमस पर बच्चों को घर बैठे दिखाएं ये फिल्में
1/7

'द नाइटमेयर बीफोर क्रिसमस' हेलोवीन टाउन के जैक स्केलिंगटन की कहानी है जिसे क्रिसमस टाउन मिल जाता है. क्रिसमस को लेकर वह इतना जुनूनी हो जाता है कि सांता क्लॉज का अपहरण कर लेता है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
2/7

'द पोलर एक्सप्रेस' नॉर्थ पोल में एडवेंचर्स के भरे ट्रेन राइड का मजा लेने वाले बच्चे की कहानी है. 2004 में रिलीज हुई यह फिल्म प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
3/7

'आर्थर क्रिसमस' फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. यह सांता के अनाड़ी बेटे आर्थर की कहानी है जो क्रिसमस के दिन दो घंटे से भी कम समय में एक लड़की को उसका खोया हुआ गिफ्ट देने के लिए ग्रैंडसांता के साथ एक मिशन पर निकलता है. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
4/7

'द सांता क्लॉज' क्रिसमस क्राइसिस में सांता क्लॉज की मदद करने वाले स्कॉट की कहीना है, जो अनजाने में अगला सांता क्लॉज बनने के लिए राजी हो जाता है. दर्शक यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
5/7

'एक क्रिसमस कैरोल', चार्ल्स डिकेंस का एक नॉवेल बीइंग ए घोस्ट स्टोरी ऑफ क्रिसमस पर बेस्ड है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है.
6/7

बर्फीले एडवेंटचर्स से भरी फिल्म 'फ्रोजेन' दो बहनों की स्टोरी है जो सभी मुश्किलों का डटकर सामने करती हैं. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
7/7

'क्लॉज' स्मीरेन्सबर्ग के नए डाकिए जेस्पर पर फोकस करती है जो खिलौने बनाने वाले क्लॉस से दोस्ती करता है. ये एक एनिमेटेड फिल्म है जो नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है.
Published at : 11 Dec 2023 02:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion