‘मुर्शिद’ और ‘बस्तर’ ही नहीं, इन फिल्मों में भी दिखा बाहुबली माफियाओं का आतंक, OTT पर यहां कर सकते हैं एंजॉय
इस लिस्ट में पहला नाम है हाल ही में जी5 पर रिलीज हुई फिल्म ‘मुर्शिद’ का. केके मेनन ने इस फिल्म में मुर्शिद पठान की भूमिका निभाई है. जो कि पहले एक तस्कर हुआ करता था बाद में उसने अपराध की दुनिया से किनारा कर लिया. जिनको ऐसी कहनियां पसंद हैं उनको इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी फिल्म है अदा शर्मा की ‘बस्तर’. इस फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ के घने जंगलों पर बनाई गई है. जहां एक पावरफुल माफिया सिंडिकेट सारे अवैध काम को अपने कंट्रोल में रखता है. इस फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है.
‘सेक्रेड गेम्स सीजन 2’ नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. इस सीरीज में मुंबई में होने वाले क्राइम, राजनीति और सत्ता के संघर्ष को बखूबी दिखाया है. माफिया ड्रामा को पसंद करने वालों को इसके दोनों सीजन देखने चाहिए.
ऐसी ही एक और फिल्म है जिसका नाम है ‘गन्स ऑफ बनारस’. इस फिल्म में वाराणसी शहर के अंदर एक शख्स अपने परिवार के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ एक माफिया से बदला लेना चाहता है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गैंगस्टर की स्टोरी देखने के लिए ‘डॉन’ से बेहतर फिल्म क्या हो सकती है. चाहे अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ हो या फिर शाहरुख खान की ‘डॉन’. दोनों को आप ओटीटी पर देख सकते हैं. ये फिल्में जियो सिनेमा पर मौजूद हैं.
ऐसी ही एक और फिल्म है जिसका नाम है ‘डैडी’. जो कि मशहूर मराठी गैंगस्टर टर्न्ड पॉलिटिशन अरुण गवली पर आधारित है. इस फिल्म में अर्जुन रामपाल ने अरुण गवली का किरदार निभाया है. इसे यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है.
गुजराती डॉन अब्दुल लतीफ शेख पर बनी है फिल्म शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’. अब्दुल के तार दाऊद से जुड़े थे और वह गुजरात में शराब की स्मगलिंग करता था. रईस नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -