एक्सप्लोरर
डरने के साथ-साथ हंसना पसंद है? OTT पर मौजूद हैं ये लेटेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्में, मिलेगा डर और हंसी की डबल डोज
Horror Comedy Movies On OTT: बॉलीवुड की हॉरर फिल्में अब सिर्फ हॉरर नहीं रह गई हैं, इसमें डर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाया जाता है. चलिए देखते हैं कि ऐसी कौन सी फिल्में हैं और इनको कहां देखें.
![Horror Comedy Movies On OTT: बॉलीवुड की हॉरर फिल्में अब सिर्फ हॉरर नहीं रह गई हैं, इसमें डर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाया जाता है. चलिए देखते हैं कि ऐसी कौन सी फिल्में हैं और इनको कहां देखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/76a056ecdaaf2ac9efb491d43c10d6e117220515227011014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Horror Comedy Movies On OTT: ओटीटी पर फिल्में देखना किसे पसंद नहीं होता है. घर बैठे, ट्रैवेल करते हुए, बस, ट्रेन, फ्लाइट में हर कोई फिल्में और सीरीज देखना पसंद करता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर दिन फिल्मों और सीरीज का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. बॉलीवुड में अब ज्यादातर हॉरर फिल्में सिर्फ हॉरर नहीं रह गई हैं, ये हॉरर कॉमेडी में बदलती जा रही हैं. मेकर्स हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का लगाकर फिल्में परोस रहे हैं. तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताते हैं. जिनको आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
1/7
![इस लिस्ट में पहला नाम काकुड़ा का है. इसे देखने के बाद आप डर के साथ हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. इस शो का स्टार ही काकुड़ा है, जो कि अपने मजाकिया वन-लाइनर्स के लिए मशहूर है. इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488005a38a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में पहला नाम काकुड़ा का है. इसे देखने के बाद आप डर के साथ हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. इस शो का स्टार ही काकुड़ा है, जो कि अपने मजाकिया वन-लाइनर्स के लिए मशहूर है. इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.
2/7
![दूसरी फिल्म है मुंज्या, जिसकी कहानी कोंकण के खूबसूरत ग्रामीण इलाकों में सेट की गई है. यह फिल्म भी बेहतरीन है, लेकिन इसे अभी ओटीटी पर नहीं देख सकते, क्योंकि फिल्म अभी थिएटर्स में लगी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b47ad4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरी फिल्म है मुंज्या, जिसकी कहानी कोंकण के खूबसूरत ग्रामीण इलाकों में सेट की गई है. यह फिल्म भी बेहतरीन है, लेकिन इसे अभी ओटीटी पर नहीं देख सकते, क्योंकि फिल्म अभी थिएटर्स में लगी है.
3/7
![स्त्री राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की कहानी है. यह भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जिसकी कहानी चंदेरी नाम के कस्बे पर सेट की गई है. फिल्म को हॉटस्टार पर देखें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9bf5b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्त्री राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की कहानी है. यह भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. जिसकी कहानी चंदेरी नाम के कस्बे पर सेट की गई है. फिल्म को हॉटस्टार पर देखें.
4/7
![भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म है. इस फिल्म में मंजुलिका नाम की भूतनी का साया होता है, जो कि सबको परेशान करता है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef2f5a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म है. इस फिल्म में मंजुलिका नाम की भूतनी का साया होता है, जो कि सबको परेशान करता है. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
5/7
![रूही भी इसी तरह की एक फिल्म है. जिसमें अफजा नाम की एक भूतिया दुल्हन है. फिल्म में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर हैं. इसे भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/032b2cc936860b03048302d991c3498f98c38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रूही भी इसी तरह की एक फिल्म है. जिसमें अफजा नाम की एक भूतिया दुल्हन है. फिल्म में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर हैं. इसे भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
6/7
![भूत पुलिस भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, सैफ अली खान, यामी गौतम और जावेद जाफरी भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/18e2999891374a475d0687ca9f989d8363d81.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भूत पुलिस भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, सैफ अली खान, यामी गौतम और जावेद जाफरी भी हैं.
7/7
![गोलमाल अगेन बढ़िया कॉमेडी फिल्म है, लेकिन इसमें कॉमेडी और हॉरर का तड़का भी लगाया गया है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भूत के रोल में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56600ebd5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोलमाल अगेन बढ़िया कॉमेडी फिल्म है, लेकिन इसमें कॉमेडी और हॉरर का तड़का भी लगाया गया है. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भूत के रोल में हैं.
Published at : 27 Jul 2024 10:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)