एक्सप्लोरर
‘नागेन्द्रन का हनीमून’ से ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ तक, OTT पर जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगा इन फिल्मों-सीरीज का जलवा
New OTT Releases This Week: ओटीटी पर इस हफ्ते बहुत सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस वीक ओटीटी पर किसका जलवा होने वाला है.

New OTT Releases This Week: ओटीटी प्रेमियों के लिए जुलाई का महीना काफी खास रहा है. इस महीने मिर्जापुर जैसी बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसका लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार था. अब इस हफ्ते 15 जुलाई से 21 जुलाई के बीच भी करीब नौ फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते आपके लिए क्या-क्या खास है.
1/8

इस लिस्ट में पहला नाम त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर का है. कॉमेडी, ड्रामा और थ्रिल से भरी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 18 जुलाई से देखी जा सकती है.
2/8

नागेन्द्रन का हनीमून एक मलयालम रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है. यह मजेदार वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 19 जुलाई को रिलीज हो रही है.
3/8

द ग्रीन ग्लव गैंग सीजन 2 द ग्रीन ग्लव गैंग का सीक्वल है. इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर 17 जुलाई को देख सकते हैं.
4/8

कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 1 नेटफ्लिक्स पर 18 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस सीरीज में डैनियल लारूसो और जॉनी लॉरेंस की कहानी दिखाई जाएगी.
5/8

मास्टर ऑफ द हाउस के-ड्रामा पसंद करने वालों के लिए एक बेस्ट शो है. नेटफ्लिक्स पर 18 जुलाई को इस सीरीज को देखा जा सकता है.
6/8

2020 में आई माई स्पाई का सीक्वल द एटरनल सिटी इस हफ्ते रिलीज हो रही है. यह सीरीज को 18 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.
7/8

फाइंड मी फॉलिंग एक मजेदार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को आप 19 जुलाई को देख सकते हैं.
8/8

स्वीट होम सीजन 3 को 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. पिछले दोनों सीजन की तरह इस बार भी कहानी बेहतरीन होने वाली है.
Published at : 15 Jul 2024 05:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हरियाणा
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion