New Year 2024: नए साल पर मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, Mirzapur 3 से लेकर Animal तक ओटीटी पर दस्तक देंगी ये शानदार वेब सीरीज और फिल्में
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, अब ये फिल्म 26 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' ने भी 1 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक दी थी.
पंकज त्रिपाठी की मोस्ट पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर 3 भी अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर दस्तक देने वाली है. हालांकि, अभी तक इसी रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है.
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. वहीं. अब अगले साल इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा.
कृति सेनन और काजोल स्टारर फिल्म 'दो पत्ती' को भी अगले साल रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है.
दिलजीत दोसांझ और परिणीति स्टारर फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को भी 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जाने की चर्चा है. अभी इसकी डेट फाइनल नहीं हुई है.
हिट वेब सीरीज पंचायत भी अपने तीसरे 3 सीजन के साथ रिलीज होने के लिए तैयार है. पंचायत 3, 2024 में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
शाहिद कपूर की हिट सीरीज फर्जी का भी सीक्वल अगले साल ओटीटी पर रिलीज हो रहा है. इसे अमेजन प्राइम पर ही स्ट्रीम किया जाएगा.
12th फेल इस साल की पसंदीदा फिल्मों में से एक है. थिएटर्स के बाद अब फिल्म 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -