न जीतू भईया, न मुन्ना भईया...ये एक्टर है ओटीटी का सबसे महंगा एक्टर, 18 करोड़ लिए थे एक एपिसोड के, जानें कौन हैं वो
साल 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से दिव्येंदु शर्मा ने डेब्यू किया था. लेकिन दिव्येंदु को पहचान ओटीटी पर मिली. 'मिर्जापुर' में मुन्ना भईया का रोल निभाकर दिव्येंदु ने खूब पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज की और आज ओटीटी स्टार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिव्येंदु वेब सीरीज से पर एपिसोड 5 लाख रुपये तक फीस लेते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2013 में 'मुन्ना जज्बाती' से जितेंद्र कुमार ने ओटीटी पर डेब्यू किया था. वो अक्सर टीवीएफ के वीडियोज में नजर आते थे. ओटीटी पर जितेंद्र कुमार छा गए और जीतू भईया बनकर फेमस हुए. 'पंचायत' जैसी सुपरहिट वेब सीरीज करके जितेंद्र कुमार ओटीटी स्टार बन गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जितेंद्र एक एपिसोड के 50 से 80 हजार रुपये फीस के तौर पर लेते हैं.
साल 2022 में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' से ओटीटी पर डेब्यू किया. 6 एपिसोड की इस वेब सीरीज में अजय देवगन ने बेहतरीन काम किया था. अजय देवगन इस सीरीज के लीड एक्टर थे और इनके अलावा ईशा देओल भी इस सीरीज में नजर आई थीं.
वेब सीरीज ने 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' ब्रिटिश शो 'लूथर' की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन ने इस सीरीज में प्रति एपिसोड 18 करोड़ रुपये फीस ली थी. इस तरह अजय देवगन भारत में ओटीटी के सबसे महंगे स्टार बने.
अगर अजय देवगन की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 427 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. अजय देवगन एक फिल्म के भी 30 से 40 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. ओटीटी पर अजय के अलावा मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी भी महंगे स्टार्स में शामिल हैं.
अजय देवगन की 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' का पहला सीजन साल 2022 में आया था और दूसरा सीजन आना अभी बाकी है. इस सीरीज का निर्देशन राजेश मपुष्कर ने किया था और इसका प्रोडक्शन समीर नायर ने किया था.
अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन पर काम कर रहे हैं जो इसी साल रिलीज होगी. अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त है लेकिन ऐसा हो सकता है कि मेकर्स इसकी रिलीज डेट थोड़ी आगे बढ़ा दें.
अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में 'दे दे प्यार दे 2', 'गोलमाल 5', 'रेड 2' और 'औरों में कहां दम था' है. इनमें कुछ फिल्में इस साल और कुछ अगले साल रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -