OTT Release: 'ब्लैक वॉरंट' से 'द साबरमती रिपोर्ट' तक, इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज, मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज
धीरज सरना द्वारा निर्देशित पॉलिटिकल ड्रामा द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने लीड रोल प्ले किया. फिल्म एक पत्रकार पर आधारित है जो 2002 में गुजरात में गोधरा ट्रेन अग्निकांड की जांच करता है, कुछ साल बाद, एक अन्य पत्रकार को वह छिपी हुई रिपोर्ट मिल जाती है जो पावरफुल हस्तियों से जुड़ी एक साजिश का राज फाश करती है. ये फिल्म ओटीटी के प्लेटफॉर्म जी 5 पर 10 जनवरी को रिलीज हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित सीरीज ब्लैक वॉरंट में जहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता समेत कई कलाकार नजर आएंगे. सीरीज की कहानी तिहाड़ जेल पर बेस्ड है. ये सीरीज ओटीटी के प्लेटफ़र्म नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को दस्तक देगी.
गूजबंप्स द वैनिशिंग की दूसरी इंस्टॉलमेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. डेविड श्विमर स्टारर ये हॉरर सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर 10 जनवरी को रिलीज होगी
ड्रामा और एक्शन से पैक्ड ऐड विटम में गिलौम कैनेट, स्टीफन कैलॉर्ड और नासिम लायस ने अहम रोल प्ले किया है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को रिलीज होगी.
शोगुन के दूसरे सीज़न के वापस आने तक असुर और भी बेहतरीन जापानी टीवी के लिए आपकी भूख बढ़ा देगा. 1979 में सेट की गई असुर चार बहनों की कहानी है जिनकी जिंदगी तब उलट-पुलट हो जाती है जब उन्हें अपने पिता के अफेयर का पता चलता है. सीरीज में री मियाज़ावा, माचिको ओनो और जोलेन किम ने अहम रोल प्ले किया है. असुर 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.
ट्रॉयन बेलिसारियो, ब्रैंडन लाराकुएंते और एरिक ला सैले स्टारर ऑन कॉल कैलिफोर्निया के दो पुलिस अधिकारियों ट्रेसी हार्मन (बेलिसारियो) और एलेक्स डियाज़ (लैराकुएंते) की कहानी है. ये फिल्म 9 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
पीटर एगर्स और मैटियास नॉर्डकविस्ट की ब्रेकथ्रू एक नॉन फिक्शन बुक पर बेस्ड है.ये एक क्राइम थ्रिलर है जिसमें एक चौंकाने वाला डबल मर्डर कांड 16 साल तक अनसुलझा रहता है. फिर एक जासूस और एक जेनयोलॉजिस्टर मिलकर सच्चाई का पता लगाते हैं, चार पार्ट की सीरीज काफी शानदार है. ये नेटफ्लिक्स पर 7 जनवरी को रिलीज हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -