OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा कमाल और धमाल, रिलीज हो रहीं ये 10 फिल्में-सीरीज
इस लिस्ट में पहला नाम कमांडर करण सक्सेना का है. गुरमीत चौधरी का यह शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 जुलाई को रिलीज हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएवा लास्टिंग सीजन 2 कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है. यह शो 10 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
स्पोर्ट्स बेस्ड शो रिसीवर आठ एपिसोड की सीरीज है. यह भी नेटफ्लिक्स पर 10 जुलाई को रिलीज हो रही है.
चार दोस्तों की कहानी पर आधारित कॉमेडी फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब नेटफ्लिक्स पर 10 जुलाई को आप देख सकते हैं.
सक्सेज पार्टी: फूडतोपिया की कहानी एक छोटी सी जगह फूडतोपिया को बचाने की कहानी है. अमेजन प्राइम वीडियो पर यह 11 जुलाई को रिलीज हो रही है.
वाइकिंग्स: वैलहैला सीजन 3 ड्रामा और एक्शन पर आधारित शो है. सीजन 3 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
36 डेज एक किराएदार की कहानी है, जो कि मकानमालिक और उनके परिवार की जिंदगी खतरे में डाल देती है. इस शो को 12 जुलाई को सोनी लिव पर देखें.
रितेश देशमुख की फिल्म पिल फार्मा इंडस्ट्री में होने वाले भ्रष्टाचार की कहानी दिखाती है. इस फिल्म को 12 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा.
शोटाइम सीजन 1 पार्ट 2 के कुछ एपिसोड पहले रिलीज किए जा चुके हैं. कुछ एपिसोड 12 जुलाई को हॉटस्टार पर रिलीज किए जाएंगे.
इस लिस्ट की आखिरी फिल्म है काकुड़ा, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 12 जुलाई को जी5 पर रिलीज की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -